MP Job Fair: बेरोजगार नौजवानों को रोजगार देने को लेकर मंगलवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इसमें अलग-अलग मंत्रालय के 9 विभागों के लिए नौजवानों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया. इसी कड़ी में इंदौर के बीएसएफ केम्पस में 165 नौजवानों को केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste) द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किए गए. दरअसल इंदौर में आयोजित रोजगार मेले में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने भाग लिया.


कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने कहा कि पूरे देश भर में सेकंड फेस में 71 हजार युवाओं को कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र वितरित किया गया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने देश भर में 10 लाख लोगों को रोजगार देने का कमिटमेंट किया है. इसके पहले फेस में भी 75 हजार नौजवानों को नियुक्ति पत्र वितरित की जा चुकी है.


71 हजार युवाओं को आदेश पत्र मिला


कार्यक्रम के बाद मौके पर केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि दूसरे चरण में आज 71 हजार युवाओं को प्रत्यक्ष रूप से अलग-अलग विभागों के रोजगार देने का आदेश पत्र वितरित किए गए हैं. मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि यह आयोटजन पूरी पारदर्शी तरीके से किया गया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअल कार्यक्रम से जुड़े और उनके द्वारा युवाओं को संबोधित किया गया. बता दें कि इंदौर के बीएसएफ कैंपस में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और इंदौर सांसद शंकर लालवानी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.


बता दें कि इंदौर में प्रदेश के स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित एक दिनी रोजगार मेले में शहर के 680 युवाओं को नौकरी मिली थी. बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार देने के लिए 25 कंपनियां इस मेले मे शामिल हुई थी. इस रोजगार मेले का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक आकाश विजयवर्गीय ने किया था.


Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी के साथ कौन कितनी दूर तक चलेगा, देना होगा ब्यौरा, बनाई गईं 3 कैटेगरी