Indore: इंदौर में बेटियों ने पिता पर लगाया मां की हत्या का आरोप, पुलिस कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश
महिला प्रोफेसर की मौत के बाद पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में जहर मिलने की बात सामने आई है. आरोप है कि महिला का पति आए दिन महिला के घर आ जाता था और उसके साथ मार पीट और गाली गलौज करता था.
Madhya Pradesh News: इंदौर (Indore) में राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला प्रोफेसर की दिनांक 18 सितंबर को तबियत खराब होने पर उनके पति ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया था. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई थी. मौत की वजह हार्ट अटैक को बताया गया था. वहीं महिला की बेटी ने मां की हत्या होने की बात कही जिसके बाद महिला का पोस्ट मार्टम करवाया गया.
बेटियों ने पिता पर लगाया आरोप
दरअसल, महिला प्रोफेसर की मौत होने के बाद उनकी बेटी ने मां की हत्या होने की बात कही थी. बेटी ने अपनी मां की हत्या का आरोप अपने ही पिता पर लगाया है. महिला की 3 बेटियां है और वह अपने पति से अलग रहती थी. महिला का पति आए दिन महिला के घर आ जाता था और उसके साथ मार पीट और गाली गलौज करता था. इसकी शिकायत महिला द्वारा थाने में भी की गई थी. वहीं बेटी ने बताया कि मां की मौत के दिन उसके पिता घर पर था और मां की तबियत बिगड़ने पर अस्पताल लेकर गए थे.
इंदौर पुलिस कमिश्नर से शिकायत
महिला प्रोफेसर की मौत के बाद शॉट पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में जहर मिलने की बात सामने आई है. वहीं महिला की बेटी ने भी अपनी मां की मौत का पता लगाने के लिए मां के मोबाइल फोन का जो डाटा डिलीट हो चुका था उसे रिकवर करवाने के लिए 40 दिन की मेहनत की है. इसके बाद पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की थी. वहीं मृतका की बेटी के अनुसार महिला प्रोफेसर की मौत का अंदेशा जताते हुए उन्होंने हत्या का आरोप अपने पिता पर लगाकर इंदौर पुलिस कमिश्नर से शिकायत की है और शार्ट रिपोर्ट भी दी है.
विसरा जांच
वहीं कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र के अनुसार महिला प्रोफेसर की बेटी द्वारा उनसे मिलकर अपने पिता पर अपनी मां की हत्या का आरोप लगाते हुए कई साक्ष्य उपलब्ध कराए हैं. पूरे मामले में जांच की जा रही है साथ ही मृतका का विसरा जांच के लिए भेजा गया है. इससे मृतका की कैसे मौत हुई यह सब रिपोर्ट मिलने के बाद स्पष्ट हो पाएगा. गौरतलब है कि महिला की मौत से पहले महिला के पति द्वारा उसे प्रताड़ित किया जाता रहा है. इसको लेकर उन्होंने थाने में आवेदन भी दिया था जिसमें उसे या उसकी बच्चियों को कुछ होता है तो उसका जिम्मेदार उसका पति है. महिला का पति एक बड़ा अधिकारी रह चुका है जो फिलहाल सस्पेंड है.