MP News: श्रावण माह में शिव भक्त भगवान को जल चढ़ाने के लिए कांवड़ यात्रा लेकर टोलियों में पैदल यात्रा करते हैं. इस दौरान भक्तों के द्वारा कांवड़ियों की सेवा के लिए जगह-जगह पर उनके रुकने और खान पान की व्यवस्था की जाती है, लेकिन इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र के ग्राम ग्वालू से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसने शिव भक्तों को अचंभित कर दिया है. कांवड़ यात्री अपनी यात्रा के दौरान यहां स्थित बलराज होटल के समीप रुके हुए थे. इसी दौरान किसी बात पर हुई कहा-सुनी के बाद होटल संचालक और स्टॉफ द्वारा कावड़ यात्रियों को लाठी डंडो से पिटाई की.


वीडियो हो रहा सोशल मीडिया वायरल
दरअसल, कावड़ यात्रियों के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में होटल संचालक और स्टॉफ के द्वारा कांवड़ियों के साथ लाठी डंडो से पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं. मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा. पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उनका उपचार किया जा रहा है. मामले में जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी


Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट हुए जारी, जानें- दिल्ली सहित इन राज्यों के प्रमुख शहरों में आज क्या है तेल का भाव


एस पी ग्रामीण भगवत सिंह वीरदे ने क्या कहा?
एस पी ग्रामीण भगवत सिंह वीरदे ने बताया कि यह घटना शनिवार दोपहर की है, जहां सिमरोल थाने क्षेत्र स्थित बलराज होटल पट कुछ कावड़ यात्री रुके थे. कांवड़ियों और होटल के स्टॉफ के बीच आपसी विवाद कि जानकारी मिली थी जिस के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले कि विवेचना की जा रही है.


Singrauli News: सिंगरौली के इस गांव में डायरिया के प्रकोप से मचा हड़कंप, बीमारी से तीन लोगों की मौत