Indore News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के क्लीनेस्ट सिटी का दर्जा प्राप्त इंदौर में अब इलेक्ट्रॉनिक वाहन (Electric Vehicle) चलाने वालों को मेयर की ओर से बड़ी सौगात मिली है. दरअसल, इदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने एसजीएसआईटीएस (SGSITS) के नजदीक शहर वासियों के लिए सोलर आधारित पब्लिक इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिग स्टेशन (Charging Station) की शुरुआत की है.


सोलर से चलने वाले पब्लिक इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिग स्टेशन से दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहन और इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा की चार्जिंग की जा सकती है. यह स्लो चार्जर है. जिसके माध्यम से 3 घंटे में दुपहिया वाहन पूरी तरह चार्ज हो सकते हैं. लगभग 4 यूनिट बिजली दुपहिया वाहन चार्ज होने में लेती है. प्रति यूनिट चार्जिग का शुल्क 15 रुपये रहेगा.  प्रत्येक स्लो चार्जिंग स्टेशन पर एक समय में छह वाहन चार्ज हो सकेंगे.


EVY ऐप से मिलेगी चार्जिंग स्टेशन की जानकारी
चार्जिंग स्टेशन किस जगह मौजूद है इसकी जानकारी लेने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर EVY ऐप डाउनलोड किया जा सकेगा. इस ऐप से चार्जिंग स्टेशन की जानकारी मिल जाएगी. इसमें उपभोक्ता प्री-बुकिंग कर और प्री-पेड रिचार्ज कर चार्जिंग स्टेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इंदौर शहर में अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड, इंदौर के अंतर्गत 47 चिह्नित स्थानों पर ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया गया है.


स्लो चार्जिंग स्टेशन लगाने में खर्च होते हैं 15 लाख रुपये
आम नागरिकों की सुविधा के लिए सोलर बेस इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनाए जाना है. 37 स्लो चार्जर और 10 फास्ट चार्जर लगाया जाना है. एक स्लो चार्जिग स्टेशन की लागत 15 लाख रुपये है. इस अवसर पर महापौर ने घोषणा की कि स्नेहलता गंज पुल के नजदीक और गोकुलदास अस्पताल के सामने इसी महीने आम नागरिकों के लिए  सोलर बेस पब्लिक इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिग स्टेशन शुरू किया जाएगा. वर्तमान में एआईसीटीएसएल द्वारा 40 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है. जिनके चार्जिग के लिए सिलिकॉन सिटी चौराहा, हवा बंगला चौराहा और राजीव गांधी चौराहा पर 15 इलेक्ट्रिक पॉइंट्स उपलब्ध हैं.  


ये भी पढ़ेंMP E.ection 2023: बीजेपी ने जनता से मांगे सुझाव तो कमलनाथ ने कसा तंज, कहा- 'जब पार्टी पर विश्ववास ही नहीं...'