Indore News: वन विभाग रोपेगा 8 लाख पौधे, इस बात का है इंतजार, इतनी प्रजातियों की पौध तैयार कराई गई है
Indore: इंदौर में प्रशासन और वन विभाग मिलकर आठ लाख से अधिक पौधे लगाने की तैयारी की है. जिसमें 20 अलग-अलग प्रजातियों के पौधे होंगे. इन पौधों को वन विभाग ने अपनी नर्सरी में तैयार किया है.
![Indore News: वन विभाग रोपेगा 8 लाख पौधे, इस बात का है इंतजार, इतनी प्रजातियों की पौध तैयार कराई गई है MP News Indore Forest department will plant 8 lakh saplings promote Green India scheme ANN Indore News: वन विभाग रोपेगा 8 लाख पौधे, इस बात का है इंतजार, इतनी प्रजातियों की पौध तैयार कराई गई है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/11/cf5ead9f1777f6cddca99a17136ffb6d1657512504_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: प्रकृति में वृक्षों की अहम् भूमिका है. इसके लिए देश भर में पौधा रोपण का कार्य कई सालों से किया जा रहा है, लेकिन कोरोना महामारी के बाद वृक्षारोपण करना एक महोत्सव बन गया है. जिसके चलते इंदौर रेंज में प्रशासन और वन विभाग मिलकर 20 अलग अलग प्रजातियों के लगभग 8 लाख पौधों का रोपण करने की तैयारी में जुट गया है. वन विभाग ने पौधारोपण किए जाने वाले इन पौधों को अपनी नर्सरी में तैयार किया है. इनमें सागवान, शिशम, अंजम, पीपल, जामुन नीम आदि वृक्षों के पौधे शामिल हैं.
पौधारोपण के दिन को मनाया जाएगा महोत्सव के तरह
बता दें कि कोरोना महामारी के चलते बीते 2 सालों में वृक्षारोपण नहीं हो पाया था, लेकिन अब प्रशासन और वन विभाग पूरी तरह से पौधारोपण के लिए तैयार है. जिसके लिए उन्होंने सम्पूर्ण जानकारी एकत्र कर ली है. जिसके अनुसार जहां वृक्षों की कमी है उन क्षेत्रों में अधिक पौधों का रोपण किया जायेगा. पौधरोपण के लिए तेज बारिश का इंतजार किया जा रहा है. जिसके बाद इंदौर शहर की पूरी रेंज में पौधरोपण कर इस दिन को महोत्सव के रूप में मनाया जायेगा.
वन विभाग ने पौधों को नर्सरी में किया है तैयार
बता दें कि इस पौधारोपण से इंदौर में ऑक्सीजन की कमी को कम किया जा सकेगा और वातावरण भी साफ रहेगा. वन विभाग ने बताया कि पौधारोपण किए जाने वाले पौधे को वन विभाग अपनी नर्सरी में तैयार किया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)