Indore News: लुटेरे प्रेमी की जमानत के लिए कर्ज लेती प्रेमिका, जेल से छूटने के बाद प्रेमी करता वारदात
मघ्यप्रदेश भी गजब है! इंदौर में अजब प्रेम की गजब कहानी का मामला सामने आया है. प्रेमिका की बात से पुलिस हैरान है. प्रेमी को छुड़ाने के लिए प्रेमिका कर्ज लेती और कर्ज चुकाने के लिए प्रेमी वारदात करता.
![Indore News: लुटेरे प्रेमी की जमानत के लिए कर्ज लेती प्रेमिका, जेल से छूटने के बाद प्रेमी करता वारदात MP News Indore girlfriend used to take loan for bail of lover commits crime again after coming out of jail ANN Indore News: लुटेरे प्रेमी की जमानत के लिए कर्ज लेती प्रेमिका, जेल से छूटने के बाद प्रेमी करता वारदात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/09/2ca06c73e7338cf0466f0a5615567093_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indore News: इंदौर में अजब प्रेम की गजब कहानी का मामला सामने आया है. प्रेमिका कर्ज के पैसे से प्रेमी की जमानत करवाती और प्रेमी कर्ज को चुकाने के लिए लूट की वारदात को अंजाम था. मामला विजय नगर थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने विशाल नानेरिया नामक युवक को चेकिंग के दौरान रोका. जांच करने पर खुलासा हुआ कि आरोपी पहले भी कई वारदात में शामिल रह चुका है. पुलिस कार्रवाई करते हुए युवक को थाने लेकर पहुंची और प्रकरण दर्ज कर लिया.
अजब प्रेम की गजब कहानी
विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि जैसे ही युवक की गिरफ्तारी की बात प्रेमिका को लगी, प्रेमिका थाने पहुंची और प्रेमी को छुड़ाने के लिए थाना प्रभारी से गुहार लगाने लगी. जब थाना प्रभारी ने प्रेमिका से पूछताछ की तो उसने बताया कि हर बार किसी न किसी केस में अंदर चला जाता है. उसको छुड़वाने के लिए दूसरे से उधार लेना पड़ता है.
Guna News: गुना में महिला आरक्षक ने जीता लोगों का दिल, इस तरह बीस भुजी माता का कराया दर्शन
कर्ज चुकाने के लिए वारदात
कर्जदार घर पर आकर वसूली का दबाव बनाता और प्रेमिका को परेशान करता. आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि प्रेमिका छुड़वाने के लिए लोगों से कर्ज लेती थी और जेल से छूटकर आता तो कर्ज चुकाने के लिए एक बार फिर लूट की घटना को अंजाम देता. एक बार डकैती के मामले में जेल भी जा चुका है. उस वक्त जमानत लेने में ज्यादा समय लग गया था. कर्जदार प्रेमिका को परेशान करने लगे थे. कर्जे को चुकाने के लिए लूट की घटना को अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को न्यायलय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.
MP News: शादी के 20 साल बाद पत्नी को तीन तलाक बोलकर फरार हुआ शख्स, जानें- क्या है पूरा मामला?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)