(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: भू माफिया इस्लाम पटेल पर बड़ी कार्रवाई, 24 हजार वर्गफीट अतिक्रमण पर चला 'मामा' का बुलडोजर
Indore News: CM शिवराज सिंह चौहान का निर्देश है कि प्रदेश में कोई भी गुंडा या भूमाफिया पनपना नहीं चाहिए उन्हीं के निर्देश को ध्यान में रखते हुए भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
MP Police Action against Land Mafia: मुख्यमंत्री के निर्देश पर इंदौर जिला प्रशासन ने सरकारी जमीन पर कॉलोनी काटने वाले भू माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. खजराना क्षेत्र के इस्लाम पटेल द्वारा सरकारी जमीन पर बनाए फॉर्म हाउस को प्रशासन ने निगम और पुलिस की सहायता से ध्वस्त किया. जिला प्रशासन इस्लाम पटेल की अन्य अवैध अतिक्रमण को भी चिन्हित कर रहा है.
सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कर कॉलोनी काटने वाले भूमाफिया इस्लाम पटेल के खिलाफ इंदौर जिला प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही थी. पुलिस प्रशासन जब भी कार्रवाई करने जाता तो वह राजनीतिक और कोर्ट के हस्तक्षेप से कार्रवाई रुकवाने में सफल हो जाता. इस बार प्रशासन ने कार्रवाई के पहले सभी गोपनीयता बना रखा एसडीएम अंशुल खरे के नेतृत्व में निगम और पुलिस का अमला मौके पर पहुंचा. फॉर्म हाउस के पिछले हिस्से से प्रशासन की टीम ने दीवार तोड़कर आलीशान फॉर्म हाउस को ध्वस्त किया.
लग्जरी कमरे सहित पूल को किया ध्वस्त
दरअसल पुलिस और निगम की टीम कॉलोनी एरिया से प्रवेश करती तो क्षेत्रीय रहवासी विरोध कर सकते थे, इसी आशंका को देखते हुए प्रशासन ने पीछे के रास्ते से पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया. भूमाफिया इस्लाम पटेल ने 24000 स्क्वायर फीट पर अवैध निर्माण किया था, जिसमें स्विमिंग पूल सहित आराम के लिए लग्जरी कमरे भी बनवाए थे. इन सभी को प्रशासन ने जेसीबी और पोकलेन की सहायता से ध्वस्त किया.
'प्रदेश में कोई भी गुंडा या भूमाफिया पनपना नहीं चाहिए'
कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के स्पष्ट निर्देश है कि प्रदेश में कोई भी गुंडा या भूमाफिया पनपना नहीं चाहिए. उन्हीं के निर्देश को ध्यान में रखते हुए भू माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. कार्रवाई के बाद क्षेत्र के लोग जानकारी दे रहे हैं. उसके अनुसार अन्य अवैध निर्माण को चिन्हित कर दिया जाएगा. इस्लाम पटेल के अलावा प्रशासन अन्य भू माफियाओं के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है.
ये भी पढ़ें: MP News: एमपी-एमएलए कोर्ट का बड़ा फैसला, कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को सुनाई 1 साल की सजा