Madhya Pradesh News:  मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के मानपुर घाट के पास आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. केमिकल से भरा एक टैंकर सड़क पर खड़े एक ट्रक से टकरा गया. टक्कर इतनी जबरदस्त की थी. तुरन्त केमिकल से भरे टैंकर ने आग पकड़ ली. टैंकर में मौजूद ड्राइवर को इस दौरान बाहर निकलने का भी मौका नहीं मिला और वो उसके ही जिंदा जलकर खाक हो गया. घटना सुबह 4 बजे के करीब की बताई जा रही है. 


ट्रक चालक की झुलसने से मौत
इंदौर जिले के मानपुर थाना पुलिस ने घटना की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि मानपुर थाने से थोड़ी ही दूरी पर यह हादसा हुआ है. हाईवे पर एक एथेनाल केमिकल से भरे टैंकर ने सड़क पर खड़े ट्रक में घुसने के बाद पलट जाने से उसमें आग लग गई. घटना के जानकारी मिलते ही पुलिस और महू छावनी परिषद के फायर ब्रिगेड की गाड़ियों मौके पर पहुंची.


फायर ब्रिगेड की टीमों ने दो बार आग बुझाने के प्रयास किए. लेकिन टैंकर में केमिकल भरा हुआ होने से आग और भड़कती जा रही थी. फिर कड़े प्रयासों के बाद टैंकर में लगी आग पर काबू पाया जा सका. जब तक टैंकर के अंदर बैठा हुआ ड्राइवर पूरी तरह जल चुका था और उसकी मौत हो गई थी. ड्राइवर के पूरी तरह जलने की वजह से उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है. मानपुर पुलिस द्वारा ट्रक के नंबर के आधार पर ट्रक चालक की शिनाख्ती की कोशिश की जा रही है.


घोषित हो चुके है दुर्घटना संभावित क्षेत्र 
महू तहसील का भेरूघाट और चोरल घाट सबसे अधिक दुर्घटना संभावित क्षेत्र माने जाते है.  हैं. इन क्षेत्रों में अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है. दुर्घटनाओं को देखते हुए एसडीएम अक्षत जैन ने सड़क आपदा न्यूनीकरण प्रोजेक्ट भी तैयार किया है. इसके तहत सभी ब्लैक स्पाट पर थ्राई-बीम क्रैश बैरियर, रंबल स्ट्रिप, आपदा मार्कर के काम किए जाएंगे.


यह भी पढ़ें: MP News: हाईवे निर्माण की जद में आ रहे 165 घरों पर चला बुल्डोजर, अफसरों के सामने फूट-फूटकर रोईं बेघर महिलाएं