INDORE MURDER CASE: गर्लफ्रेंड के चक्कर में एक छात्र की मौत हो गई. घटना इंदौर के गीता भवन इलाके की है. छात्रों के दो गुटों में पथराव हुआ था. पत्थरबाजी चपेट में आए एक छात्र की मौत हो गई. पलासिया थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर एक छात्र को हिरासत में लिया है. अन्य साथी अभी फरार बताए जा रहे हैं. डीएसपी धर्मेंद्र भदोरिया ने बताया कि बड़वानी जिले के निवाली में रहने वाला क्षितिज सोनी की एक लड़की के साथ दोस्ती थी. युवती की दोस्ती पहले राजदीप नामक छात्र के साथ थी.
गर्लफ्रेंड के चक्कर में गई छात्र की जान
सेंधवा के रहने वाले राजदीप ने क्षितिज सोनी को युवती से दूर रहने को कहा. दूर रहने की बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया. विवाद में दोनों ही गुटों ने एक-दूसरे को गीता भवन पर आने की चुनौती दी. क्षितिज अपने मित्र सुजल राठौड़ निवासी निवाली जिला बड़वानी के साथ गीता भवन चौराहे पर पहुंचा. पहले राजदीप और क्षितिज के बीच कहासुनी हुई. कहासुनी के बाद दोनों में पत्थरबाजी शुरू हो गई. आरोपी राजदीप ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर क्षितिज पर पथराव कर दिया. घटना में बीच-बचाव करने आगे आया सुजल पत्थरबाजी की चपेट में आ गया. गंभीर रूप से घायल सुजल को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल ले जाया गया.
दोनों पक्षों के बीच अचानक पत्थरबाजी
अस्पताल में सुजल की मौत हो गई. मौत के बाद पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. एक छात्र को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. मृतक सुजल बी फार्मा का छात्र था. पलासिया पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों में अचानक पत्थरबाजी शुरू हो गई. मौके पर मौजूद छात्र सूर्य प्रकाश पटेल ने बताया कि आरोपी तीन थे. तीनों ने पत्थरबाजी की और बीच-बचाव में सुजल की जान चली गई. बताया जाता है कि आरोपी राजदीप ने पीड़ित पक्ष को खुलेआम चेतावनी देते हुए कहा था कि युवती से बात मत करना. युवती से दूर रहने की बात पर पत्थरबाजी शुरू हुई थी. आरोपी के दो अन्य साथियों का भी पता चल गया है. पुलिस उनकी तलाश में छापामार कार्रवाई कर रही है.