Indore MY Hospital Blast: मध्य प्रदेश के इंदौर के फेमस एमवाय अस्पताल में कंप्रेसर फटने की खबर आ रही है. ब्लडबैंक में कंप्रेसर फटने से हड़कंप मच गया है. जोरदार धमाके से ब्लडबैंक के कांच फूट गए. इस हादसे में वहां मौजूद 3 लोगों के घायल होने की सूचना है. सभी घायलों का इलाज एमवाय अस्पताल में ही चल रहा है.
मध्य प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल इंदौर के एम वाय हॉस्पिटल स्थित ब्लड बैंक में ब्लास्ट हो गया. यहां रिपेरिंग के दौरान एजी टेटर मशीन के ऐसी का कंप्रेसर फट गया, जिसके चलते वहां पर मौजूद कर्मचारी सहित 6 लोगों के घायल होने की खबर आ रही है. जब घटना हुई उस वक्त वहां कई लोग मौजूद थे.
ब्लड बैंक में लगा कांच का दरवाजा टूटा
दरअसल प्रदेश के सबसे बड़े महाराजा यशवंतराव हॉस्पिटल में फिर एक लापरवाही सामने आई है. यहां हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में एसी के कम्प्रेसर में
अचानक विस्फोट होने की वजह से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इससे घबराकर कुछ छात्राएं बेसुध हो गई, वह मेडिकल स्टूडेंट बताई जा रही हैं, वहीं कुछ अन्य लोग भी घायल हुए हैं. बता दें कि जिस जगह कम्प्रेसर फटा उस हॉल के सब सामान नष्ट हो गया.
धमाका इतना जोरदार हुआ कि ब्लड बैंक में लगा कांच का दरवाजा भी फूट गया. साथ ही वहां रखी मशीनों के आलावा अन्य सामान भी टूट-फूट गए. इस हादसे में करीब 6 लोगों के घायल होने की सूचना है, हालांकि जो घायल हुए हैं, उन्हें मामूली चोटें ही आई है.
घायलों की लिस्ट
इस हादसे में लाला राम पटेल (45), तिशा (19), तन्नू शर्मा (19), सुमित (27), योगेश पंवार (30), रतन दीप रावत (72) साल घायल हुए है. सभी घायलों का उपचार जारी है. वहीं जब एमवाय हॉस्पिटल में हुए हादसे के बारे में हॉस्पिटल प्रबंधन मीडिया ने बात करना चाही, तो प्रबंधन मीडिया के सामने कुछ कहने से बचता हुआ नज़र आया.
यह पहला मामला नहीं है, जब एम वाय हॉस्पिटल में कोई हादसा हुआ हो. इससे पहले भी 2017 में हॉस्पिटल की तीसरी मंजिल पर शार्ट सर्किट से आग लग गई थी. उस समय वहां से करीब 19 नवजात बच्चों को निकालकर चाचा नेहरू हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था. वहीं एक बार फिर हॉस्पिटल में लापरवाही सामने आई है, जहां बड़ा हादसा होने से बच गया. वहीं हॉस्पिटल प्रबंधन हमेशा की तरह इस बार भी अपनी लापरवाही न मानते हुए बचता नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ें: MP News: भिंड में सरपंच-इंजीनियर के बीच छिड़ा विवाद, पिस्टल के दम पर किडनैपिंग का आरोप