Indore Nagar Nigam Chunav Results: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर में नगर निगम के चुनाव (Indore Nagar Nigam Election 2022) में बीजेपी (BJP) ने बड़ी सफलता हासिल की है. बीजेपी ने यहां मेयर का चुनाव (Indore Mayor Election) जीता है. इसके साथ ही उसके सबसे ज्यादा पार्षद भी चुने गए हैं. बीजेपी के पुष्य मित्र भार्गव (Pushya Mitra Bhargava) मेयर (Indore Mayor) का चुनाव जीते हैं. इंदौर में पांचवीं बार मिली बड़ी जीत पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने खुशी जाहिर करते हुए जनता के प्रति कृतज्ञता जताई है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ''प्रचंड जीत के बाद हम इंदौर की जनता के प्रति कृतज्ञ हैं और हम पर जो विश्वास व्यक्त किया गया है, बहुत विनम्र भाव से हम पर उस विश्वास के अनुरूप खरे उतरने का प्रयास करेंगे. 


विजयवर्गीय ने कहा कि विकास की श्रृंखला जो साल 2000 से शुरू हुई है, उसको तेजी से आगे बढ़ाएंगे. यह प्रसन्नता की बात है कि प्रदेश में डबल इंजिन की सरकार है और पीएम मोदी की सरकार आने के बाद ऑर्गनाइजेशन ने बहुत तेजी से विकास किया है. उन्होंने कहा, ''हम नई-नई योजना लाएंगे और वर्तमान में जो छोटी-छोटी समस्याएं दिख रही हैं, उन्हें प्राथमिकता से हमारे महापौर निपटाएंगे.''


सबसे पहले किस समस्या पर होगा काम


कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि वह नए महापौर से कहेंगे कि पानी की समस्या को प्राथमिकता से लें. उन्होंने कहा, ''सबसे पहले हमारे पास पानी पर्याप्त हो और उसका वितरण हो. शहर में 45 प्रतिशत लोगों के पास पानी पहुंचे, इसकी व्यवस्था हो.'' उन्होंने कहा कि आने वाले दशक के लिए ट्रैफिक के विस्तार के लिए काम किया जाएगा. बीजेपी नेता ने कहा कि मेट्रो के दूसरे चरण का काम जल्द शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मेट्रो घनत्व कम हो, इस पर फोकस किया जाएगा.


यह भी पढ़ें- Indore Mayor Election Results: बीजेपी के पुष्य मित्र भार्गव ने इंदौर में दर्ज की प्रदेश में सबसे बड़ी जीत, इतने वोटों से कांग्रेस के संजय शुक्ल को हराया 


विजयवर्गीय ने बड़े अंतराल से हुई जीत पर कहा, ''मीडिया के साथियों को मैंने बता दिया था कि जीत का अंतर डेढ़ लाख के करीब रहेगा. जनता हमें प्यार दे रही है और यह हमारे प्रति उत्साह है, इसलिए मैंने कहा था कि हम जीतेंगे.'' उन्होंने कहा, ''मैं पहले दिन से मानकर चल रहा था कि हम बहुत अच्छे मतों से जीतेंगे. यह जीत बहुत बड़ी होती अगर मतदाता सूची सही होती.'' कैलाश विजयवर्गीय ने चुनाव आयोग पर लापरवाही का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ''मतदाता सूची में इस बार मतदाताओं को अपने मत का अधिकार नहीं मिला और हम लोगों ने भी बारीकी से अध्ययन नहीं किया, नहीं तो हमारी जीत और बड़ी होती.''


विजयवर्गीय ने कहा, ''पुष्यमित्र भार्गव उम्मीद से अच्छा काम करेंगे, मैं उन्हें बचपन से जानता हूं और शहर को एक अच्छा महापौर मिला है.'' उन्होंने कहा, ''इंदौर का अहित नहीं होना चाहिए क्योंकि मैं इंदौर को बहुत प्यार करता हूं.''


यह भी पढ़ें- MP Nagar Nikay Chunav 2022 Result : क्या सिंगरौली में उम्मीदवार का चयन बीजेपी को भारी पड़ा, यहां पढ़िए 'आप' की जीत की इनसाइड स्टोरी