Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (MP) सरकार में उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा (Om Prakash Sakhlecha) पर 40 करोड़ रुपये के जमीन घोटाले (Land Scam) का आरोप लगा है. कांग्रेस (Congress) के प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव (Rakesh Singh Yadav) ने उन पर घोटाले का आरोप लगाया है. प्रदेश कांग्रेस सचिव ने 20 उद्योगपतियों को साथ लेकर शनिवार (11 जून) को प्रेस वार्ता आयोजित कर ओमप्रकाश सकलेचा पर घोटाला करने का आरोप लगाया.
कांग्रेस नेता राकेश सिंह यादव ने मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्दौर के रंगवासा स्थित लगभग साढ़े आठ एकड़ की जमीन है और दो लाख स्क्वॉयर फीट प्लॉट एरिया है. उन्होंने कहा कि 40 करोड़ की जमीन लघु और सूक्ष्म मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा ने बंदरबांट कर कौड़ियों के दाम पर बेच दी है. कांग्रेस नेता ने मंत्री पर खुलेआम भ्रष्टाचार (Corruption) करने का आरोप लगाया है.
सकलेचा को मंत्री पद से हटाकर एफआईआर दर्ज की जाए- राकेश सिंह यादव
राकेश सिंह यादव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) से मांग की है कि सकलेचा को मंत्री पद से हटाकर एफआईआर दर्ज कराई जाए. वहीं, उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे उद्योग रंगवासा में लगने वाले थे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को खिलौना कस्टर्ड बनने और उससे लोगों को रोजगार मिलने संबंधी वादे के बारे में जवाब देना चाहिए. उन्हें कहा कि सरकार सरकार भूमाफिया को लाभ दे रही है और करोड़ों की जमीन का घोटाला किया जा रहा है.
कांग्रेस प्रदेश सचिव ने कहा- हर स्तर पर करेंगे संघर्ष
कांग्रेस नेता ने कहा कि उच्च न्यायालय का आदेश था कि 20 उद्योगपतियों को सुना जाए, उसके बाद ही इस जमीन पर काम किया जाए लेकिन मंत्री द्वारा कैबिनेट में प्रस्ताव पारित कर रातों-रात नियमों को शिथिल करना यह दर्शाता है कि इसमें भारी भ्रष्टाचार हुआ है. उन्होंने इस पूरी कार्रवाई आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने की बात भी कही. कांग्रेस प्रदेश सचिव ने कहा कि वह हर स्तर पर संघर्ष करेंगे और कोर्ट स्तर पर सारे पेपर सामने रख दिए हैं.
यह भी पढ़ें- Sehore News: काम छोड़ चुनाव में रिश्तेदारों के लिए मेहनत कर रहे पंचायत सचिव और रोजगार सहायक, जिला प्रशासन हुआ सख्त