MP News: इंदौर (Indore) के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में तंत्रमंत्र से रुपयों को डबल करने का लालच देकर ठगों ने एक महिला से चार लाख रुपये की धोखाधड़ी (Fraud) कर फरार हो गए. पुलिस (Police) ने महिला की शिकायत पर 3 लोगों को गिरफ्तार कर भी लिया है. ठगी की इस वारदात में महिला का पति भी शामिल था. ठगों ने महिला को उसके रुपयों को पूजा-पाठ के बाद डबल करने का लालच दिया था.

दो लोगों को किया गया है गिरफ्तार
दरअसल, इंदौर के भंवरकुआं थाने में एक महिला द्वारा शिकायत की गई थी कि उसके साथ तंत्र-मंत्र के नाम पर रुपये डबल करने का झांसा देकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है. इस मामले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 


क्राइम ब्रांच के डीसीपी ने क्या कहा


क्राइम ब्रांच के डीसीपी निमिष अग्रवाल के मुताबिक फरियादी की शिकायत पर इस मामले की जांच में चौकाने वाली जानकारियां मिलीं. धोखाधड़ी के आरोपियों ने पीड़ित महिला को नरकंकाल का एक वीडियो दिखाया था. इसमें कंकाल बैठता है और उससे नोटों की बारिश होने लगती है.


पीड़ित महिला ने शिकायत की थी कि उसके पति लीलाधर चौधरी के दोस्त अनवर ने महिला को अपने झांसे में लेकर कहा कि चार लाख रुपये पूजा-पाठ में रख दो तो तुम्हारे पैसे डबल हो जाएंगे. इसके बाद महिला ने 4 लाख 16 हजार रुपये पूजा वाली जगह पर रख दिए थे. इसके बाद आरोपियों ने महिला के पति से कहा कि वह नींबू शमशान घाट रखकर आ जाए. जैसे ही लीलाधर नींबू रखने शमशान घाट गया. वैसे ही आरोपी पैसे लेकर फरार हो गए.


आरोपियों ने पूछताछ में क्या स्वीकार किया


पूछताछ में आरोपियों ने फरियादी के पति को करोड़पति बनाने के झूठे विश्वास में लेकर स्वयं का घर गिरवी रखवाकर पूजा–पाठ एवं तांत्रिक क्रिया के नाम से 4 लाख 16 हजार रुपये लेकर नशीला पदार्थ पिलाकर घर से फरार होकर धोखाधडी करना स्वीकार किया है.


पकड़े गए आरोपीयो के खिलाफ भंवरकुआ थाने में धारा 420, 406, 120–B, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया है. पकड़े गए आरोपियों के नाम अन्नू उर्फ अनवर पिता अली मोहम्मद निवासी ग्राम खुड़ेल इंदौर, सुरेश पिता हीरालाल जोशी निवासी ग्राम बड़ावदा तहसील जावरा जिला रतलाम और संतोष पिता कमलदास बैरागी निवासी ग्राम बड़ावदा तहसील जावरा जिला रतलाम है.


ये भी पढ़ें


Gwalior News: कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता ने कहासुनी में की पत्नी की गोली मारकर हत्या, आरोपी ऋषभ भदौरिया को जिला बदर कर चुकी है पुलिस

Ujjain News: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में वीआईपी सुविधा स्थगित, इस वजह से प्रशासन ने लिया यह फैसला