Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में सरे राह मोबाइल लूट कर फरार हो जाने वाली घटनाएं आम हो गई हैं. ऐस में मोबाइल स्नेचिंग करने वाले दो बाइक सवार को रंगे हाथ पकड़कर लोगों ने उनकी जमकर धुनाई कर दी.इसके बाद पुलिस को सूचचना देकर उनके हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार इंदौर के नौलखा बस स्टेशन पर सोमवार रात एक युवक का मोबाइल छीन कर भाग रहे बाइक सवार दो बदमशों को पब्लिक ने रंगे हाथों पकड़ लिया. इसके बाद लोगों ने दोनों ही बदमाशों की जमकर धुलाई कर दी. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दोनों को युवकों को लोगों से बचाकर गिरफ्तार किया है. 


संयोगितागंज थाना प्रभारी तहजीब काजी के अनुसार सोमवार रात क्षेत्र के शुक्ला पेट्रोल पंप नौलखा चौराहे के पास जीवन नाम का एक आदमी फोन पर बात करते हुए पैदल जा रहा था. तभी अचानक से बाइक सवार दो बदमाशों ने जीवन का मोबाइल छीनकर भागने का प्रयास किया. इस दौरान बाइक सवार बदमाशों का संतुलन बिगड़ा और वह जमीन पर गिरा गया, तभी मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को पकड़कर जमकर धुलाई की.






फर्जी नंबर प्लेट लगाकर करते थे लूटपाट
वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक बरामद कर दोनों युवकों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए दोनों ही आरोपी वंश और आशु  मूसाखेड़ी के रहने वाले हैं. ये आरोपी फर्जी नंबर प्लेट लगाकर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से अन्य और भी वारदातों के मामले में पूछताछ कर रही है. इनमें आरोपियों द्वारा इस तरह की मोबाइल स्नेचिंग की घटना के खुलासे होने की उम्मीद है.



ये भी पढ़ें


MP Politics: 'कांग्रेस का DNA ही पाकिस्तानी परस्ती का है, कभी सर्जिकल स्ट्राइक तो कभी राम के अस्तित्व पर मांगते हैं सबूत'