Indore Crime News: मंदिर में अश्लील हरकत करनेवाले को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रकाश नगर स्थित शिव मंदिर में अश्लील हरकत का वीडियो सामने आने के बाद लोगों में गुस्सा फूट पड़ा था. लोगों ने आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग के लिए आंदोलन छेड़ दिया था. स्थानीय पार्षद और एमआईसी सदस्य मनीष शर्मा उर्फ मामा हिन्दू संगठनों के साथ मिलकर संयोगितागंज थाने में आरोपी पर रासुका लगाने की मांग के लिए धरना और भूख हड़ताल शुरू कर दिया.


सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस पहुंची आरोपी तक


मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने मंदिर परिसर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर गहराई से जांच पड़ताल की. फुटेज में आरोपी की पहचान होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली. संयोगितागंज थाना प्रभारी तहज़ीब काजी के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में अश्लील हरकत करते हुए आरोपी दिख रहा था. वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंचने में कामयाब हो गई. उन्होंने बताया कि आरोपी ग्वाल टोली में सायकल का पंचर जोड़ने की दुकान चलाता है और क्षेत्र में नशा कर घूमता रहता है.


मंदिर में अश्लील हरकत करने का वीडियो आया था सामने


आजाद नगर क्षेत्र का रहने वाला आरोपी मुस्लिम समाज से है. उसका नाम घंटी उर्फ वसीम है. वसीम के खिलाफ धार्मिक भावना आहत करने और और रासुका सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है. गिरफ्तारी के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को जेल भेज दिया गया है. घटना की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए हिंदू संगठनों ने मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. पुलिस की कार्रवाई के बाद इलाके का माहौल शांत है.


MP Electricity News: मध्य प्रदेश में नए साल में लोगों को लग सकता है बिजली बिल का 'करंट', जानिए- कितनी महंगी होगी?