Sandalwood Smuggling in Indore: कनाड़िया पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास लाखों रुपए की अवैध चंदन की लकड़ियां जब्त की गई है. फिलहाल पुलिस पूछताछ में जुट गई है. दरअसल कनाड़िया पुलिस ने देवास की तरफ से आ रही एक ऑल्टो कार को रोका. जिसमें तीन युवक संदिग्ध लगे. जब कार की तलाशी ली गई तो कार से अवैध चंदन की लकड़ियां भरी पाई गई. जिन्हें ये आरोपी देवास के जंगलों से ला रहे थे. आरोपियों की ऑल्टो कार से लाखों रुपये कीमत की सफेद चंदन की अवैध लकड़ी बरामद की गई है.


बदमाशों से पूछताछ में जुटी पुलिस


कनाड़िया थाना प्रभारी जगदीश झामरे के अनुसार अवैध चंदन की लकड़ी के साथ कार को भी जब्त किया गया है. पकडे गए बदमाशों के नाम अफरोज, मुस्तकीम ओर दादू सिंह तोमर है. जिन्होंने देवास के जंगलों से चंदन के पेड़ काटकर इंदौर लाना कबूला है. फिलहाल पुलिस तीनों ही बदमाशों से पूछताछ में जुटी है. आशंका है कि इस गिरोह में कई और भी सदस्य शामिल हो सकते हैं. जिसकी जांच की जा रही है.


MP Budget 2022: एमपी में 21 हजार करोड़ की बिजली सब्सिडी का एलान, किसान और गरीब को मिलेगी राहत


भोपाल में सोमवार को चंदन का पेड़ काट ले गये थे आरोपी


भोपाल में सोमवार को हथियारबंद बदमाशों ने रेलवे में स्पेशल मजिस्ट्रेट के बंगले पर धावा बोल दिया था. यहां से 5 बदमाश चंदन के 2 पेड़ काटकर ले गए थे. साथ ही गश्ती पर तैनात जवान का मोबाइल भी उन्होंने लूट लिया था. GRP भोपाल ने बंगले में लूटपाट जैसी घटना से इंकार किया था. लेकिन चंदन के पेड़ काटकर ले जाने की पुष्टि की थी.


ये भी पढ़ें-


Jabalpur News: झाड़ियों में मिला रेत कारोबारी के दिव्यांग बेटे का शव, अपहरण के एक हफ्ते बाद हुए खुलासे से फैली सनसनी