Indore: क्राइम ब्रांच का फर्जी अधिकारी बन लोगों को धमका रहा था वनकर्मी, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा
इंदौर में कार्रवाई के बावजूद नकली पुलिस बन आम लोगों को डरा धमकाकर ठगने का सिलसिला रुक नहीं रहा है. पुलिस ने क्राइम ब्रांच के फर्जी अधिकारी को हूटर लगी हुई गाड़ी के साथ पकड़ लिया.
Fake Officer Arrested in Indore: इंदौर में वन विभाग के कर्मचारी को क्राइम ब्रांच का नकली अधिकारी बनकर लोगों पर रौब झाड़ना महंगा पड़ गया. पुलिस ने क्राइम ब्रांच के फर्जी अधिकारी को हूटर लगी हुई गाड़ी के साथ पकड़ लिया. लसुड़िया थाना क्षेत्र में वन विभाग का कर्मचारी क्राइम ब्रांच का नकली अधिकारी बनकर लोगों पर रौब झाड़ रहा था. एसीपी राकेश गुप्ता ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्राइम ब्रांच का एक कर्मी लोगों पर रौब झाड़ते हुए डराता धमकाता है.
क्राइम ब्रांच का फर्जी अधिकारी हूटर लगी गाड़ी के साथ धराया
सूचना पर जांच में पाया गया कि वन विभाग में कर्मचारी खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताता था. आरोपी ने स्कॉर्पियो पर पुलिस का हूटर और क्राइम ब्रांच का स्टिकर भी लगा रखा था. उसके व्हाट्सएप पर क्राइम ब्रांच में कर्मियों के नाम से सबूत मिले हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वनकर्मी नवीन सोलंकी को गिरफ्तार कर स्कॉर्पियो बरामद कर लिया. आरोपी के खिलाफ धारा 401 का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है.
Indore: शिव मंदिरों में अफवाह सुनकर भक्तों का लगा हुजूम, जानिए क्या है पूरा मामला
पुलिस कमिश्नरी लागू होने के बावजूद नहीं रुक रहा अपराध
बता दें कि इंदौर में नकली पुलिस बनकर लोगों को डराने धमकाने का पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई बार ऐसे मामले आ चुके हैं. पुलिस की कार्रवाई के बावजूद नकली पुलिस बन आम लोगों को डरा धमकाकर ठगने का सिलसिला रुक नहीं रहा है. इंदौर में अपराध पर लगाम कसने के लिए पुलिस कमिश्निरी व्यवस्था लागू की गई है. लेकिन बदमाश पुलिस से एक कदम आगे बढ़कर अपराध को अंजाम दे रहे है.