इंदौर: पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बिल्डर को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में 4 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में से एक व्यक्ति शिकायतकर्ता का दोस्त है. दोनों में प्रापर्टी डिलिंग में कमीशन को लेकर विवाद चल रहा था.


यह है पूरी कहानी


दरअसल लसुडिया थाने में फरियादी अंकित शाह ने शिकायत दर्ज कराइ थी कि कुछ लोग उससे 15 लाख रूपये मांग रहे हैं. पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. फरियादी की शिकायत पर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने आरोपियों की तलाश शुरू की. क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सुचना मिली की धमकी देने वाले बदमाश शहर में ही घूम रहे हैं. मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने बताए स्थान पर जाकर बताए हुलिए के व्यक्तियों को पकडा. उनके नाम मोहम्मद सैफ खान, मोहम्मद सलाम खान, शाहरुख अली और सरफराज अली है. आरोपियों के पास से पुलिस ने दो पिस्टल भी बरामद की है.


पुलिस ने क्या जानकारी दी


क्राइम ब्रांच के डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में पाया कि अंकित शाह और सैफ खान दोस्त हैं. दोनों के बीच सैफ खान के माध्यम से प्रापर्टी के लिए सेटलमेंट हुआ था. इसमें सैफ खान का कमीशन बना था. लेकिन अंकित शाह ने सैफ खान को उसका हिस्सा देने से मना कर दिया. इसी बात पर सैफ खान नें अपने साथी नीमच जिले के निवासी मोहम्मद सलाम और अन्य के साथ मिलकर फरियादी को जान से मरने की धमकी देकर 15 लाख रुपये मांगे थी. लसूड़िया पुलिस आरोपियों से अन्य मामलों को लेकर उनसे पूछताछ कर रही है. 


यह भी पढ़ें


Jabalpur News: गंदगी मिलने पर जबलपुर में आइसक्रीम फैक्ट्री सील, एनएसए में गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर के दोस्त की है फैक्ट्री


MP News: नेशनल पावर लिफ्टिंग में मध्य प्रदेश की टीम ने जीता 15 मेडल, 300 से ज्यादा खिलाड़ी हुए थे शामिल