Indore Crime News: इंदौर में सिर कुचलकर महिला की हत्या के आरोप में नाबालिग गिरफ्तार, इस तरह पुलिस ने किया पर्दाफाश
MP Crime News: इंदौर में सिर कुचल कर की गई महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने एक नाबालिक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं हत्या के कारणों का पता चलने पर परिजनों ने शव लेने से मना कर दिया है.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में रावजी बाजार इलाके के कुमावतपुरा में मंगलवार सुबह हुई उमा उर्फ उर्मिला की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस मामले में पुलिस ने खुलासा किया है कि हत्या का आरोपी एक नाबालिग है. उस पर पहले भी अपराधिक मामले दर्ज हैं. दरअसल, मामला रावजी बाजार थाना क्षेत्र के कुमावतपुरा का है. वहां सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात बड़ी ही बेरहमी से एक बड़े पत्थर से सिर कुचल कर महिला की हत्या कर दी गई थी. रावजी बाजार पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ही हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या के कारणों का खुलासा कर दिया है.
इंदौर पुलिस ने क्या कहा है
एडिशनल डीसीपी प्रशांत चौबे ने बताया की हत्या की सूचना के बाद पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी. वहीं जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में एक अहम सबूत मिला था, जिसमें महिला के साथ क्षेत्र के ही एक नाबालिग युवक को देखा गया था. जब युवक के बारे में जांच की गई तो पता चला कि महेश अंडे वाले का नाबालिग बेटा इस घटना में शामिल हो सकता है. पुलिस ने घेराबंदी कर नाबालिक को हिरासत में लिया और पूछताछ में पूरे मामले में पता चला की नाबालिग युवक ने महिला को अनैतिक कृत्य के लिए बुलाया गया था.
परिजनों ने शव लेने से किया इनकार
वहीं पैसे के लेनदेन को लेकर दोनों में विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ा कि नाबालिग आरोपी ने पास में ही पड़े बड़े पत्थर से हमला कर महिला को मौत के घाट उतार दिया था. बता दें कि नाबालिग आरोपी पर पूर्व में भी अपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं दूसरी ओर मृतक महिला के परिजनों को पुलिस द्वारा सूचना दे दी गई थी, लेकिन परिजनों ने हत्या का कारण सुन महिला के शव का ले जाने वा अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है. फिलहाल, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर हत्या का खुलासा भी कर दिया है. अब पुलिस द्वारा एनजीओ की मदद से शव का अंतिम संस्कार करने की बात कही जा रही है.
MP News: 18 साल पहले आज के दिन शिवराज सिंह चौहान ने ली थी CM पद की शपथ, नाम दर्ज है ये रिकॉर्ड