MP News: इंदौर शहर में मुस्लिम समाज द्वारा मोहर्रम की 10 तारीख को ताजिए कर्बला मैदान में ले जाया जाएगा. वहीं कर्बला मैदान के बाहरी हिस्से पर हनुमान मंदिर होने के चलते मंगलवार को ताजिए के समय हिंदू जागरण मंच द्वारा आरती करने की घोषणा की गई थी, जिसे शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन कोशिश कर रहा था. दरअसल, कोरोना महामारी के बाद इंदौर शहर में मोहर्रम का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, लेकिन मोहर्रम के मुख्य दिवस को मंगलवार होने के कारण कर्बला मैदान में हनुमान मंदिर में आरती करने के लिए हिंदू जागरण मंच अड़ा हुआ था. जिसे प्रशासन द्वारा रात 8 बजे करीब 200, व्यक्तियों के साथ आरती का समय दिया गया था.


जिससे पहले प्रशासन द्वारा मुस्लिम समाज के ताजिए निर्धारित समय के पहले मैदान में पहुंचा दिए गए. तभी आरती के समय मौसम ने करवट ली और जमकर बारिश हुई जिससे मैदान में मौजूद जनता तीतर बितर हो गई. वहीं आरती के समय भी हिंदू जागरण मंच द्वारा महाआरती में सैकड़ों की संख्या में हिंदू समाज के जमा होने की बात कही गई थी. लेकिन वह संख्या बारिश के चलते दिखाई नहीं दी.


Petrol-Diesel Price Today: आज दिल्ली सहित इन राज्यों के प्रमुख शहरों में क्या है पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमत, यहां करें चेक


तैनात किए गए थे 2000 पुलिस बल
वही इंदौर पुलिस कमिश्नर हरी नारायण चारी मिश्र के आदेश के बाद शहर में किसी प्रकार का माहौल न बिगड़े इसके लिए इंदौर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे. जिसमें अतिरिक्त पुलिस बल आरएएफ और एस टी एफ को मिलाकर करीब 2000 पुलिस बल तैनात किया गया था. करीब 100 जवान आम आदमी की तरह भीड़ में मुस्तैद किया गए थे. वहीं ताजिए और आरती के समय आने वालो के मार्ग में करीब 100 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. आने जाने में किसी भी तरह के कोई हुड़दंग नारेबाजी या किसी हथियार का प्रयोग करने वालों पर निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों से हर व्यक्ति पर नजर रखी जा रही थी.
 
मौसम ने दिया प्रशासन का साथ
फिलहाल पुलिस और प्रशासन का साथ देते हुए मौसम पलटा और जोरदार बारिश हुई इसका नतीजा यह रहा कि जितनी ज्यादा तादाद में यहां जनता पहुंची थी. सब तितर-बितर हो गई. जिसके चलते पुलिस को कानून व्यवस्था संभालने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा और शांति पूर्वक मोहर्रम के पर्व पर ताज़िए के साथ आरती भी सम्पन्न हुई.


Ujjain News: आदिवासी दिवस के दिन छलका समुदाय का दर्द, कहा- जाति प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए होती है परेशानी