Sehore News: मध्यप्रदेश में अपराधों की सटीक जांच और साक्ष्यों को बिना छेड़छाड़ कोर्ट में पेश करने में कारगर ई- विवेचना में इंदौर के थाने आगे तो भोपाल दूसरे नंबर पर है .ई विवेचना पिछले साल नवंबर में शुरू हुई की गई थी. ट्रायल रन के बाद सभी जिलों के चिन्हित 572 थानों में 1800 टेबलेट दिए गए थे .इसमें की ई विवेचना ऐप के साथ ही एमपी ई काप और सीसीटीएन एस को भी अपलोड किया गया था. अब तक 80304 मामले की विवेचना की गई है.
इंदौर ने हासिल किया पहला स्थान
इंदौर में 1965 मामले तो भोपाल में 1823 मामलों की विवेचना की गई है भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद सभी थानों में टेबलेट दिए गए हैं. अन्य जिलों में फिलहाल सभी थाने टेबलेट से लैस नहीं हो पाए हैं जल्द ही इन थानों में टेबलेट मुहैया कराया जाने की कवायद जारी है. इधर पुलिसकर्मियों को ऐप के जरिए केस डायरी तैयार करने मौका ए वारदात की फोटो समेत अन्य जानकारियां गवाहों के बयान आदि अपलोड करने की ट्रेनिंग देने का सिलसिला जारी है.
ई-विवेचना में टॉप 5 जिले
जिला केस
इंदौर 1965
भोपाल 1823
उज्जैन 1182
नरसिंहपुर 340
जबलपुर 384
ई- विवेचना में अब न्यायालय में चार्जशीट और चालान पेश करने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है .इसके लिए जांच अधिकारी और थाना प्रभारियों के ई साइन लिए जा रहे हैं .अभी तक ई साइन नहीं होने से न्यायालय में ई चालान पेश नहीं किए जा रहे थे. एडीजी चंचल शेखर के अनुसार ऐप में जांच अधिकारी व थाना प्रभारी के ई साइन जोड़े गए हैं. पुलिसकर्मियों को ई विवेचना से संपन्न ट्रेनिंग दी जा रही है.
यह भी पढ़ें:
MP News: धार में कार का संतुलन खोने से हुआ बड़ा सड़क हादसा, 2 की गई जान, 5 घायल
Sehore News: इन 141 बच्चों की परवरिश खुद करेंगे सीएम शिवराज, इस नई पहले से जगी उम्मीद की नई किरण