Indore News: इंदौर शहर के मध्य क्षेत्र में स्थित गांधी हाल परिसर में मालवा रोज सोसायटी की ओर से गुलाब प्रदर्शनी लगाई गईं. इस प्रदर्शनी में करीब 270 किस्म के 3 हजार गुलाब के पौधे प्रदर्शित किए गए. इनमें पहली बार किंग प्रजाति के ब्राइडस ड्रीम और क्वींस प्रजाति के फर्स्ट एडिशन किस्म के गुलाब भी शामिल किए गए.


इस प्रदर्शनी में 2 इंच से लेकर 10 इंच तक वर्गाकार वाले गुलाब के फूल दर्शकों के लिए आकर्षण के केंद्र बने हुए हैं. इस प्रदर्शनी में फिलहाल 9 रंगों के गुलाब के फूलों देखे जा सकते हैं. इनमें सफेद, नारंगी, लाल, पीला, गुलाबी, नीला, बैंगनी, तांबिया, भूरा, धारीदार, दो रंगी, बहुरंगी के अलावा 3 एचटी ब्लूम, 3 एचटी फुली ब्लूम और एक ही पौधे पर एक कली, एक स्पेशीमेन और एक पूर्ण खिला हुआ फूल भी प्रदर्शित किया गया. 




गुलाब के फूलों की प्रदर्शनी देखने वालों का लगा तांता
पहले दिन प्रदर्शनी में करीब 4 हजार दर्शकों ने इन गुलाबों को नजदीक से देखने का आनंद लिया. इसे शहरवासियों के लिए रविवार को फ्री में खोला गया है. साथ ही इस गुलाब प्रदर्शनी के साथ उद्यान में कुछ स्टाल्स भी लगाए गए हैं, जहां गुलाब के फूलों की खेती, देखरेख और कीड़ों से बचाव के सामान, खाद, कीटनाशक एवं अन्य उपकरण किफायती दामों पर उपलब्ध है. 




हर वर्ष लगाई जाती है गुलाबों की प्रदर्शनी
इस मौके पर मालवा रोज सोसायटी एवं उद्यानिकी विभाग  के अध्यक्ष डॉ. देव पाटोदी ने बताया कि इस प्रदर्शनी का यह 35वां वर्ष है. इस गुलाब प्रदर्शनी को वर्ष में एक बार लगाया जाता है. इस बार गुलाब प्रदर्शनी के साथ स्कूली बच्चों के लिए सुबह के सत्र में कटे हुए फूलों को सजाने की स्पर्धा भी रखी गई. इस प्रदर्शनी में चार समूहों में एचटी, फ्लोरीबंडा, पोलिएंचा, मिनिएचर किस्म के गुलाब भी शामिल किए गए हैं, जिन्हे देखने के लिए आने वाले दर्शक फूलों को देखने के साथ ही उनके फोटो और सेल्फी भी ले रहे है. 




ये भी पढ़ेंः MP News: CM शिवराज सिंह चौहान ने अपनी मां को अपशब्द कहने वालों को किया माफ, साथ ही कही ये बड़ी बात


प्रदर्शनी के समापन कार्यक्रम में विजेताओं को किया जाएगा पुरस्कृत
उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी के दूसरे दिन रविवार को स्कूली बच्चों के लिए चित्रकला स्पर्धा का भी आयोजन किया गया है. इसमें पहली से चौथी, 5वीं से 8वीं, एवं 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए तीन वर्ग रखे गए है. चित्रकला प्रतियोगिता के पहले आसपास के करीब 40 गुलाब उद्यानों के बीच प्रतियोगिता भी आयोजित की गई थी. विजेताओं की घोषणा प्रर्दशनी के समापन के वक्त किया जाएगा. उन्होंने बताया कि गुलाब के फूलों की इस प्रदर्शनी के समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यूयॉर्क (अमेरिका) के प्रसिद्ध छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. मदन पटेल होंगे. उनके साथ ही  शहर के प्रसिद्ध हेमेटोलॉजिस्ट डॉ. अनिल शर्मा और गीता भवन हास्पिटल के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. प्रदीप मेहता भी विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे और इन्ही के हाथों विजेताओं को पुरस्कार दिया जाएगा.