Indore News:  इंदौर में सोमवार को हुए एक दर्दनाक हादसे का नगर निगम को जिम्मेदार ठहराते हुए कांग्रेस ने आज सड़क जाम कर दी और जिम्मेदार अधिकारियों पर FIR दर्ज कराने की मांग की. बता दें कि सोमवार को नगर निगम द्वारा सीवेज लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे में तीन मजदूर गिर गए थे जिनमें से एक मजदूर की उस गड्ढे में धंसने से मौत हो गई थी जबकि दो अन्य मजदूरों की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है जिसको लेकर कांग्रेस ने मैदान में उतरकर चक्कजाम कर जिम्मेदार अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की.


जिम्मेदार ठेकेदार और अधियारियों पर हो एफआईआर


दरअसल इंदौर के मधुमिलन चौराहे पर मंगलवार सुबह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम कर दिया और इस हादसे के लिए इंदौर नगर निगम के अधिकारी और जिम्मेदार ठेकेदार पर एफआईआर दर्ज करने को लेकर जमकर नारेबाजी कर हंगामा मचाया.


मृतक के परिवार को मिले नौकरी और मुआवजा- कांग्रेस


वहीं, इस दौरान निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने झोनल अधिकारी नागेंद्र भदोरिया और जल अधीक्षक यंत्री मंत्री सुनील गुप्ता पर कार्यवाही करने की मांग की. उन्होंने कहा कि शहर के सबसे व्यस्ततम क्षेत्र में 25 फीट का गड्ढा खोद दिया है और लापवाही के चलते गरीब मजदूर की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि जेसीबी ड्राइवर व ठेकेदार के सहित जिम्मेदारों पर केस दर्ज होना चाहिए. उन्होंने मृतक मजदूर के परिवार को निगम में  नौकरी देने की भी मांग की. वहीं, कांग्रेस ने मृतक के परिवार को 10 लाख रुपए सहित परिवार के सदस्य को नगर निगम में नौकरी दिए जाने की भी मांग की है. कांग्रेस ने कहा कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो आने वाले समय में कांग्रेस इस हादसे को लेकर उग्र आंदोलन करेगी.


इंदौर महापौर ने की मृतक और घायलों को मुआवजा देने की घोषणा


वहीं, सीवेज हादसे में मजदूर की मौत को लेकर अपर आयुक्त सिद्धार्थ जाएं ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच की जाएगी और नियमानुसार ठेकेदार या जिम्मेदार व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा मृतक के परिजन और घायलों को मुआवजा देने की घोषणा की गई है और घायलों के उपचार के लिए नगर निगम व्यवस्था करने जा रहा है. उन्होंने कहा कि सीवेज के काम को पूरी स्पीड से किया जाएगा और यदि काम समय से पूरा नहीं किया गया तो ठेकेदार पर कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें: Ghadi Wale Baba: उज्जैन के 'घड़ी वाले बाबा', रात-दिन आती है टिक-टिक की आवाज, भक्तों ने किया चौंकाने वाला दावा