MP News: इंदौर में हुए एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों को मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा तब हुआ जब पीड़ित परिवार सड़क के किनारे एक पेड़ के नीचे बैठकर भोजन कर रहा था. इस दौरान एक तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें रौंद दिया. यह परिवार एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस इंदौर लौट रहा था. पुलिस ने मृतक और घायलों को एम वाय अस्पताल भिजवाया. पुलिस डंपर चालक की तलाश कर रही है.
हादसे में हुई है तीन लोगों की मौत
यह दर्दनाक हादसा इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के खंडवा रोड पर हुआ. इंदौर निवासी, सनावद अपने रिश्तेदार के घर शादी में शामिल होकर परिवार के साथ वापस इंदौर लौट रहे थे. इस दौरान खंडवा रोड पर एक पेड़ के नीचे परिवार के लोग बैठकर भोजन कर रहे थे. इस दौरान तेज गति से आ रहे एक डंपर ने उन लोगो को रौंद दिया. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों के नाम अनीता, गबरु और उनकी 10 साल की बेटी सारिका है. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए तीन लोगों का इंदौर के एमवाय अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Basti News: बीजेपी सांसद का दावा- 'आयुष्मान योजना में बस्ती राज्य में टॉप पर'
दोपहर एक बजे के करीब हुआ हादसा
तेजाजी नगर थाने के जांच अधिकारी द्वारका प्रसाद के मुताबिक़ सभी लोग अपने रिश्तेदार के घर शादी में दो दिनों से गए हुए थे. वे बुधवार दोपहर वापस लौट रहे थे. दोपहर करीब एक बजे यह हादसा हुआ. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी को इंदौर के एम वाय हॉस्पिटल लाया गया है. जहां मृतकों का पोस्टमार्टम कराया गया और घायलों का इलाज किया जा रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ेें-
MP News: लिव-इन रिलेशनशिप पर एमपी हाईकोर्ट ने की तल्ख टिप्पणी, कहा- यौन अपराधों को मिल रहा है बढ़ावा