World Glaucoma Week: दुनियाभर में ग्लूकोमा सप्ताह 6 मार्च से 12 मार्च तक मनाया जा रहा है. इस मौके पर इंदौर में नेत्र रोग विशेषज्ञ लोगों को जागरूक कर रहे हैं. नेत्र रोग विशेषज्ञ आंखों में होने वाली गंभीर बीमारी के लक्षण, बचाव और इलाज की जानकारी दे रहे हैं. आज रीगल चौराहे पर नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया. इस मकसद लोगों को आंखों की होने वाली बीमारी के प्रति जागरूक करना था. डॉ. षर्दनी व्यास ने बताया कि नुक्कड़ नाटक के जरिए संदेश दिया गया है लोग आंखों में होने वाली बीमारी को नजर अंदाज ना करें. थोड़ा भी तकलीफ होने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें और डॉक्टर के बताए अनुसार इलाज करें.


6 मार्च से 12 मार्च तक विश्व ग्लूकोमा सप्ताह


उन्होंने कहा कि अभी ग्लूकोमा नामक बीमारी बड़े पैमाने पर बढ़ रही है. ग्लूकोमा नामक बीमारी से अंधापन तक आ जाता है. समय पर इलाज होने से बीमारी को दूर किया जा सकता है. इसी बात को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. ये अभियान 6 मार्च से 12 मार्च तक चलेगा. इस दौरान शहर के अलग-अलग जगहों पर नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जाएंगे. नेत्र रोग विशेषज्ञों की सलाह है कि आंखों की हिफाजत के लिए समय समय पर जांच कराते रहें.


Jabalpur Rape Case: मुंहबोले मामा ने रिश्ते को किया शर्मसार, नाबालिग भांजी के साथ की दरिंदगी


आंखों का नियमित चेकअप है जरूरी


ग्लूकोमा की समस्या होने पर आंखों में तरल पदार्थ का दबाव बढ़ जाता है. शुरू में बीमारी के कोई लक्षण जाहिर नहीं होते हैं. बीमारी की पहचान में देरी मरीज को रोशनी से दूर करती चली जाती है. इसलिए जरूरी है कि बीमारी से बचने के लिए आंखों की नियमित जांच कराते रहें. 


Indore News: इंदौर के इस विश्वविद्यालय में महिला दिवस पर खास कार्यक्रम, रंगोली के जरिए बनाया ये खास रिकॉर्ड