Indore News.'खेलो इण्डिया यूथ गेम्स' के राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मध्यप्रदेश को मिली है. जिसमें से 6 खेलों का उत्तरदायित्व इंदौर को मिला है. इन खेलों की मेजबानी के लिए इंदौर पूरी तरह तैयार हो रहा है. इंदौर में इस प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन के लिए व्यापक स्तर पर व्यवस्था की गई है. इंदौर में इस आयोजन के लिए किए जा रही व्यवस्थाओं की खेलो इंडिया कार्यक्रम की वरिष्ठ निदेशक एकता विश्नोई के स्तर से पिछले दिनों हुई बैठक में सराहना की जा चुकी है.


30 जनवरी से शुरू हो रहा खेलो इंडिया
दरअसल इंदौर में 30 जनवरी से शुरू होने वाले खेलो इंडिया कार्यक्रम के लिए अब बेहतर वातावरण बनने लगा है. जहां एक ओर शहर में खेलो इंडिया संबंधित विभिन्न गतिविधियां की जा रही है. दूसरी ओर स्कूलों और कॉलेजों में खेलो इंडिया की थीम पर कार्यक्रम भी किए जा रहे हैं. जिसके प्रचार-प्रसार के लिए जगह-जगह होंर्डिंग, बैनर, पोस्टर आदि लगाए जा रहे हैं. आवागमन के लिए उपयोग होने वाले बस और ऑटो एसोसिएशन की बैठक बुलाकर खिलाड़ियों से अच्छे व्यवहार करने सीख दी गई. 


की जा रही आवागमन की बेहतर व्यवस्था


आगामी 30 जनवरी से इंदौर शहर में खेलो इंडिया का कार्यक्रम होना प्रस्तावित है. जिसमे विभिन्न खेल आयोजित किए जाने हैं. खेल में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के लिए आवागमन की बेहतर व्यवस्था की जा रही है, ताकि खिलाड़ियों को किसी तरह की परेशानी न हो,  


कई स्थानों पर लग गए हैं होर्डिंग 


खेलों के प्रमोशन के लिए शहर में कई स्थानों पर होर्डिंग लगाए जा चुके हैं. साथ ही कॉलेज और स्कूलों में प्रमोशन गतिविधियां की जा रही हैं. खेल संगठन भी अपने स्तर पर कई गतिविधियां कर रहे हैं. शहर में साइकिल और बाइक रैली निकाली जाएगी. जिला प्रशासन ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को आयोजन से जुड़ी तैयारी करने के लिए जिम्मेदारी सौंपी है. जिसमे ठहरने और आवागमन जैसी महत्वपूर्ण व्यवस्थाशामिल हैं.


माहौल बनाने के लिए आयोजित हो किए जा रहे कार्यक्रम


इसी तरह खेलो इंडिया कार्यक्रम के शुभंकर भी जगह-जगह पहुंचकर माहौल बनाने का काम कर रहे हैं.आज इंदौर के चोइथराम स्कूल नार्थ कैंपस, गुजराती वाणिज्य महाविद्यालय, कोठारी कॉलेज, वैष्णव मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, इकयाना विद्यालय, शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय राऊ, प्रज्ञा गर्ल्स स्कूल, एमरॉड हाईट्स स्कूल आदि के विद्यार्थियों ने खेलों इंडिया की थीम पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया. विभिन्न जगहों पर अन्य गतिविधियां भी आयोजित की गईं.


इंदौर को इन 6 खेलों की मिली है मेजबानी 


इंदौर कलेक्टर इलैया राजा ने बताया कि खेलो इंडिया खेल 30 जनवरी से 11 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे. इंदौर को 6 खेलों कबड्डी, फुटबॉल, बास्केटबाल, टेनिस, टेबल टेनिस और भारोत्तोलन की मेजबानी मिली है. ये खेल बास्केटबॉल स्टेडियम, अभय प्रशाल, एमराल्ड हाइट्स आदि स्थानों पर संपन्न होंगे. देशभर से आने वाले खिलाड़ियों और कोच के लिए ठहरने और भोजन के समुचित इंतजाम किए जा रहे हैं, ताकि यह कार्यक्रम सफल हो. हमारी कोशिश यही है कि इंदौर का यह आयोजन प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश का सर्वश्रेष्ठ आयोजन बन सके. इसके लिए प्रयास किए जा रहे है.


ये भी पढ़ें : -Indore News: इंदौर के होलकर स्टेडियम में Ind-NZ मैच की तैयारियां आखिरी चरण में, 24 को होगा मैच