Indore Rape News: मध्य प्रदेश के इंदौर से इंसानियत को तार तार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक आदिवासी महिला को एक आरोपी ने 6 महीने पहले अगवा किया था. इस दौरान आरोपी महिला का लगातार शारीरिक शोषण कर रहा. पीड़िता जैसे-तैसे जान बचाकर मौके से भागी और इंदौर के किशनगंज थाने में आकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है.


इंदौर में आदिवासी महिला को बंधक बनाकर रेप की ये वारदात किशनगंज थाना क्षेत्र के भगोर गांव में अंजाम दी गई. जहां महिला को आरोपी 6 महीने पहले अगवा करके ले गया था. आदिवासी महिला असहाय थी. इस दौरान आरोपी ने महिला की अनिच्छा के उसका शारीरिक शोषण किया. महिला मौके से भागने का लगातार प्रयास कर रही थी लेकिन उसे अब सफलता मिली. 


जान से मारने की धमकी देकर किया अगवा 
महिला ने पुलिस को बताया कि उसे आरोपी ने पति और बच्चे को जान से मारने की धमकी देकर अगवा किया था. इसके बाद आरोपी ने उसे जंगलों में बंधक बनाकर रखा. कल इस मामले में महिला ने किशनगंज थाने में आकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस थाना इंचार्ज कुलदीप खत्री ने कहा कि महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में इस साल के आखिर में चुनाव होना है और ऐसे में आदिवासियों से जुड़े मामले में अब कांग्रेस एक बार फिर से प्रदेश की बीजेपी सरकार पर हावी हो सकती है. 


संकरी रोड के कारण दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी
वहीं इंदौर-इच्छापुर हाईवे स्थित भेरूघाट पर बुधवार (2 अगस्त) को एक ट्रक असंतुलित होकर पुलिया तोड़ते हुए 15 फीट नीचे जा गिरा. सिमरोल के आगे हुई घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन पुलिया बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. ट्रक गिरने के बाद टूटी दीवार की जगह सुरक्षा के लिए ड्रम, रिबिन और रेडियम लगाकर तात्कालिक इंतजाम किए हैं. एनएचएआई इंदौर-अकोला फोर लेन हाईवे बना रहा है, तब तक परेशानी ज्यादा है. सुरंगें बनने के बाद घाट सेक्शन खत्म हो जाएगा.


 ये भी पढ़ें: Bhopal News: मध्य प्रदेश के इछावर विधानसभा में बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति से छेड़छाड़, भीम आर्मी पहुंची थाने