MP News: बढ़ती महंगाई (Rising Inflation) पर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste) ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार के बीच संबंध में कमी माना है. उन्होंने कहा कि दोनों के बीच संबंध बेहतर होने से महंगाई काबू की जा सकती है. उन्होंने राज्य सरकार और केंद्र के बीच एकजुटता को बहुत जरूरी बताया. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि दाल की बढ़ती कीमतों से सरकार चिंतित है क्योंकि अनाज (Grain) का कारोबार भी शेयर मार्केट की तरह होता है.
एक्सपोर्ट और इंपोर्ट पर लगने वाला टैक्स (Export and Import Tax) भी एक बड़ी समस्या है. सरकार समस्या के समाधान में जुटी हुई है. कोविड ने मैन्युफैक्चरिंग उत्पादकों सहित कई कंपनियों को सीखने का मौका दिया है.
प्रदर्शनी के आखिरी दिन पहुंचे केंद्रीय मंत्री कुलस्ते
कुलस्ते इंदौर में आयोजित दाल, अनाज और अन्य खाद्य उद्योग की अति आधुनिक मशीनों की प्रदर्शनी 'ग्रेनएक्स इंडिया-2022' (Greenx India-2022) के आखिरी दिन पहुंचे थे. ऑल इंडिया दाल मिल एसोसिएशन की प्रदर्शनी का शुभारंभ 24 मार्च को राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने किया था. प्रदर्शनी में भारत, स्पेन, श्रीलंका, चाइना कोरिया सहित कई देशों के 100 से अधिक मशीन निर्माता कंपनियों ने भाग लिया है. कुलस्ते ने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से मैन्युफैक्चरिंग पैकेजिंग और तकनीक की जानकारी मिल रही है. प्रदर्शनी से बेहतर व्यवसाय करने के तरीकों को सीखने का फायदा हो रहा है.
एक्सपोर्ट करने की प्रक्रिया सरकार बना रही सरल
केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि मध्य प्रदेश में गेहूं का उत्पादन जबरदस्त है. किसानों को अधिक मुनाफा दिलाने की खातिर एक्सपोर्ट करने की प्रक्रिया को सरकार सरल बनाने के काम में जुटी हुई है. पंजाब, हरियाणा गेहूं के मामले में मध्य प्रदेश से पीछे हो चुका है. गेहूं का उत्पादन मध्य प्रदेश में खपत से बहुत ज्यादा है. एक्सपोर्ट करने के मामले को राज्य सरकार गंभीरता से ले रही है. उन्होंने 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म पर भी राय रखी. उन्होंने कहा कि फिल्म के माध्यम से लोगों को हकीकत पता चल रही है.
ऑल इंडिया दाल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने बताया कि दाल, सोयबीन, चना, चावल, गेहूं, मसाला सहित अनाज उद्योग की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने, बाजार का पता लगाने, व्यापार का विस्तार करने और अत्याधुनिकरण को एक ही स्थान पर उपलब्ध करवाना प्रदर्शनी का उद्देश्य है. प्रदर्शनी में देश-विदेश की 130 से ज्यादा कम्पनियों ने भाग लिया है. प्रदर्शनी में चीन, जापान, तुर्की सहित अन्य देशों की अनेक नामी कंपनियों के साथ भारत की चेन्नई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, राजकोट, सोनीपत, फरीदाबाद, कर्नाटक पंजाब, हाथरस, दिल्ली सहित अनेक शहरों की खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की मशीन निर्माता कंपनियां अत्याधुनिक मशीनों (उत्पादों) का लाइव डेमो दिया है. इससे व्यापारी को एक जगह पर सभी तरह की मशीन उपलब्ध हो रही है.