MP News: देश भर में आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इस दौरान देश भर में सरकार द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाया जाएगा और इस अभियान के तहत लगभग 75 लाख लोग एक साथ नशा ना करने का संकल्प भी लेंगे. दरअसल, स्वनिधि महोत्सव का इंदौर में शुभारंभ करने आए केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि देश भर में आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के दौरान नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है और 15 अगस्त को देश भर में लगभग 75 लाख लोग इस अभियान के तहत नशा ना करने का संकल्प लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सामाजिक न्याय और आधिकारिक मंत्रालय के तहत देश भर की 272 जनपदों को नशा मुक्त भारत बनाने के लिए चिन्हित किया है. 


नशा न करने का लेना चाहिए संकल्प
इसके साथ ही उन्होंने नशे के कारण गई अपने बेटे की मौत का उदाहरण देते हुए कहा कि आज देश भर का युवा नशे के इस दलदल में फसता ही जा रहा है. क्युकी नशा परोसने वाला कभी स्वयं तो नशा नही करता है पर अपने फायदे के लिए देश के युवाओं को इस दलदल में धकेल रहा है. इसलिए हम सभी को इनके खिलाफ एक होकर नशा मुक्ति के इस अभियान से जुड़कर नशा न करने के लिए संकल्प लेना चाहिए साथ ही अन्य लोगों से भी नशा न करने का आग्रह करना चाहिए. 


Jabalpur News: दो साल पुराने हत्या के आरोपी को पुलिस ने NAFIS की मदद से पकड़ा, जानें कैसे खुला राज


बीजेपी नेताओं का शराबबंदी पर नहीं मेल नहीं खा रहा विचार
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि 1977 से लेकर 1980 तक के देश में शराबबंदी रही. उस समय जो शराब से एडिट हो गए थे वो कई तरह के नशे ड्रग्स और नशीली दवाओं का सेवन करने लग गए थे. मंत्री ने कहा मै दुकानें बंद करने के पक्ष में नहीं हूं. मै नशे का कस्टमर बनने से रोकने के पक्ष में हूं. मध्य प्रदेश में एक तरफ बीजेपी के नेताओं द्वारा शराबबंदी की बात की जा रही है. वहीं एक ओर मध्य प्रदेश में कई नेता शराबबंदी के पक्ष नहीं है. जिससे पार्टी के नेताओं का विचार मेल खाता नहीं दिख रहा है.


Chhatarpur Road Accident: छतरपुर में गाय को बचाने के चक्कर में पलटी कार, बुजुर्ग दंपति की मौके पर मौत