Indore Video Viral: इंदौर में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. शहर में कमिश्नरी व्यवस्था लागू होने के बावजूद अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं रहा. आए दिन छोटी-छोटी बातों पर विवाद के मामले आम हो गए हैं. भंवरकुआं थाना क्षेत्र में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. भोलाराम उस्ताद मार्ग में सब्जी का ठेला के सामने गाड़ी खड़ी करने की मामूली बात पर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि डॉक्टर ने अपने कर्मचारियों के साथ महिला और उसके बेटे से मारपीट की. 


कार हटाने को लेकर हुआ विवाद मारपीट तक पहुंचा


द्वारिकाबाई का आरोप है कि गुरुवार को बेटे राजू और उसके साथ अनायका क्लिनिक संचालक डॉ अनिल घई के कर्मचारियों ने मारपीट की. डॉ अनिल घई ने द्वारिकबाई के ठेले के सामने कार खड़ी की थी. कार हटाने को लेकर दोनों के बीच कहा सुनी हो गई. विवाद के बाद डॉक्टर घई ने कर्मचारियों को भेजकर मारपीट कराई. मारपीट में द्वारिकाबाई और उसका बेटा राजू घायल हो गया. मामले में जब द्वारिकाभाई ने भंवरकुआं थाना पुलिस को शिकायत की तो पुलिस ने डॉक्टर घई के एक कर्मचारी पर मामूली धाराओं में केस दर्ज कर लिया. द्वारिकाबाई और उसके बेटे को घंटों थाने पर बिठाए रखा गया.


भंवरकुआं पुलिस की लापरवाही पर द्वारिकाबाई और परिजनों ने आज कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र से मुलाकात कर मामले की जानकारी दी और बताया कि पुलिस ने अपराधियों पर मामूली धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. शिकायत पर कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने आरोपियों पर धारा बढ़ाने के निर्देश दिए. अब पुलिस धाराएं और आरोपियों के नाम बढ़ाने की बात कर रही है. बताया जाता है कि डॉ अनिल घई आपराधिक प्रवृत्ति का है और उसके खिलाफ कई आवेदन थाने में दिए जाते हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती.


Army Day के मौके पर सेना प्रमुख MM Naravane ने दी चीन को चेतावनी, कहा- हमारे धैर्य की परीक्षा न लें


Indian Army Day 2022: सैनिकों को मिला बड़ा तोहफा, सेना दिवस पर लॉंच की गई नई कॉम्बेट युनिफार्म