Indore: इंदौर में नाम बदलकर मुस्लिम बाबा का प्रचार करना पड़ा महंगा, युवक की जमकर हुई धुनाई
पूछताछ में उसने साजिद भाई और सलीम भाई का नाम लिया. उसका कहना है कि दोनों ने मुस्लिम बाबा का प्रचार करने के लिए हिंदू बहुल्य इलाकों में भेजा था.
Indore News: इंदौर में नाम बदलकर पर्चे बांटना युवक को महंगा पड़ गया है. हिंदूवादी संगठन के लोगों ने युवक की जमकर धुनाई कर दी. आरोप है कि हिंदू नाम रखकर झाड़ फूंक वाले बाबा मियां सुलेमान शाह के पर्चे युवक बांट रहा था. समाजवाद नगर बस्ती में लोगों ने पिटाई के बाद युवक को छत्रीपुरा पुलिस के हवाले कर दिया. युवक का आधार कार्ड में नाम नबी आजाद था. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम गोलू पाटीदार बताया. बताया जा रहा है कि हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने 3 युवकों को पकड़ा था. दो युवक भागने में सफल हो गए और एक को मौके से पर्चे बांटते हुए पकड़ लिया गया.
नाम बदलकर मुस्लिम पर्चे बांटना पड़ा महंगा
गोलू पाटीदार आजाद नगर के मुसाखेड़ी का रहना वाला है. पूछताछ में उसने साजिद भाई और सलीम भाई का नाम लिया. उसका कहना है कि दोनों ने कार्ड हिंदू बहुल्य इलाकों में बांटने के लिए भेजा था. पर्चे पर मनचाहा प्यार में नाकामी, वशीकरण जैसी समस्याओं के सफल इलाज का दावा किया गया था. मोबाइल नंबर के जरिए संपर्क साधने की बात भी लिखी थी. छत्रीपुरा थाना प्रभारी पवन सिंघल ने बताया कि युवक पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर जांच की जा रही है.
बता दें कि कुछ महीने पहले भी एक मुस्लिम युवक हिंदू क्षेत्र में चूड़ी बेचते हुए पकड़ाया था. 25 वर्षीय युवक तस्लीम की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. पिटाई करने वालों ने तस्लीम पर नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया. प्रकरण के बाद आरोपी तस्लीम को जेल भेज दिया गया. 107 दिन बाद तस्लीम को इंदौर खंडपीठ से जमानत मिली. जेल से रिहा होने के बाद तस्लीम ने बेगुनाह होने का दावा किया था.