Madhya Pradesh Crime News: मध्य प्रदेश (MP) के इंदौर (Indore) में ठगी की वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है. एक बार फिर विजय नगर पुलिस (Vijay Nagar Police) ने एक ऐसे ही गैंग का पर्दाफाश किया है. यह गिरोह लोगों को अपने जाल में फंसाकर उन्हें ब्लैकमेल (blackmail) करता था. पुलिस (Police) ने एक युवती सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई युवती कथित तौर पर सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए लोगों को फंसाकर वारदात को अंजाम देती थी. यह पूरा मामला इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र का है. यहां खंडवा के रहने वाले मनोज ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी दोस्ती प्रियांशी नामक युवती से इंस्टाग्राम पर हुई. उसने उन्हें इंदौर मिलने के लिए बुलाया और वहां पहुंचने पर उनसे लूटपाट की.


शिकायतकर्ता ने पुलिस में दी शिकायत में यह बताया


शिकायकर्ता ने बताया कि जब वह इंदौर में प्रियांशी से मिलने पहुंचे तो लड़की उन्हें कार में बैठाकर सुनसान जगह पर ले गई. वहां उसने अपने और साथियों को बुलाकर उनका पर्स, मोबाइल और सोने की चैन-अंगूठी लूट ली. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 


विजय नगर थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर ने यह बताया


विजय नगर थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर ने बताया, ''पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे अपने सपने पूरे करने के लिए इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहे थे. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि ऐसे कितने और युवकों को उन्होंने शिकार बनाया है? आरोपियों से और भी मामलों के खुलासे की संभावना है.''


यह भी पढ़ें-


MP Corona News: मध्य प्रदेश में 24 घंटे में मिले कोरोना के 218 नए मामले, पंचायत-निकाय चुनाव के बाद 33 जिलों में पहुंचा कोरोना


MP Weather Forecast: अगले 24 घंटे में नर्मदापुरम, भोपाल और उज्जैन संभाग में भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में भी हो सकती है भारी बारिश