Singrauli News: मध्य प्रदेश में स्थित सिंगरौली जिले के बुधेला गांव में 100 बच्चे दोनों हाथों से एक साथ लिखने का हुनर जानते हैं. इस गांव के एक निजी स्कूल में छात्र इस विधा में इतने निपुण हो चुके हैं कि कंप्यूटर के कीबोर्ड से भी तेज रफ्तार से उनकी कलम चलती है. लगातार अभ्यास से बच्चे इतने कुशल हो चुके हैं कि दोनों हाथ से एक साथ लिखकर सबको हैरत में डाल देते हैं. ये बच्चे पांच भाषाओं (हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, स्पेनिश, संस्कृत) में यह करिश्मा कर लेते हैं. छात्र इस हुनर को 'हैरी पॉटर' वाला जादू नाम देते हैं.
आठ जुलाई 1999 को खोली थी स्कूल
सिंगरौली जिले के एक छोटे से गांव बुधेला में एक निजी स्कूल की नींव यहां के निवासी वीरंगद शर्मा ने एक रोचक सोच के साथ आठ जुलाई 1999 को रखी थी. इससे कुछ हफ्ते पहले वीरंगद जबलपुर में सेना का प्रशिक्षण ले रहे थे. वीरंगद शर्मा ने बताया कि एक दिन जबलपुर रेलवे स्टेशन पर एक पुस्तक में मैंने पढ़ा कि देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद दोनों हाथ से लिखते थे. ऐसा कैसे हो सकता है, इस जिज्ञासा ने और खोजबीन करने की प्रेरणा दी. यह विचार इतना पुख्ता हुआ कि कुछ दिनों में सेना का प्रशिक्षण छोड़ दिया. खोजने पर उन्हें पता चला कि प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय में छात्र औसतन प्रतिदिन 32,000 शब्द लिखने की क्षमता रखते थे. इस पर पहले भरोसा करना कठिन था, लेकिन इतिहास खंगाला तो कई जगह इसका उल्लेख मिला. बस इसी सोच के साथ स्कूल की नींव पड़ गई.
वीरंगद ने देश के इतिहास की बात को वर्तमान में सार्थक करने की ठान ली है. पहले खुद दोनों हाथों से लिखने का प्रयास किया लेकिन खास सफलता नहीं मिली. बच्चों पर प्रयोग आजमाया. बच्चे सीखने में अव्वल निकले. इसी से सीख लेकर बच्चों की लेखन क्षमता बढ़ाने का प्रयास शुरू किया. अब आलम यह है कि 11 घंटे में बच्चे 24 हजार शब्द तक लिख लेते हैं. हालांकि, यह गति एक प्रतियोगिता के दौरान हासिल हुई. सीखने-सिखाने के इस काम के दौरान वीरंगद ने एलएलबी की पढ़ाई भी पूरी कर ली.
दोनों हाथों से लिखने में दिमांग होता है तेज
वीरंगद ने बताया कि यह एक साधना की तरह है. ध्यान, योग, दृढ़ संकल्प होकर लक्ष्य पाया जा सकता है. इसलिए स्कूल में ध्यान और योग भी करीब डेढ़ घंटे तक रोज सिखाया जाता है. दोनों हाथों से एक साथ लिखने से याद रखने की क्षमता बढ़ती है. दिमाग तेज होता है और सबसे बड़ी बात समय की बचत होती है. इसी का परिणाम है कि बच्चे एक से 100 तक की गिनती उर्दू में 45 सेकंड में, एक मिनट में रोमन में, एक मिनट में देवनागरी लिपि में लिख लेते हैं. एक मिनट में दो भाषाओं के 250 शब्दों का अनुवाद कर देते हैं. एक मिनट में 17 तक का पहाड़ा लिख लेते हैं. एक हाथ दो का पहाड़ा लिखता है तो दूसरा हाथ तीन का. फिर पहला हाथ चार तो दूसरा हाथ पांच का पहाड़ा लिखना शुरू कर देता है.
क्या है इसके पीछे विज्ञान का तर्क
सिंगरौली जिला अस्पताल के मनोचिकित्सक डॉक्टर आशीष पाण्डेय बताते है कि हमारा दिमाग( ब्रेन) दो हिस्सों में बटा होता है, ब्रेन का बायां हिस्सा दायें हिस्से को कंट्रोल करता है और दायां हिस्सा बाएं हिस्से को नियंत्रित करता है. इसी थ्योरी के हिसाब से लोग दाएं या बाएं हिस्से से काम करते है, लेकिन एक प्रतिशत ऐसे भी लोग होते हैं जो दोनों हाथ से एक साथ काम करते है, उन्हें क्रॉस वार्य कहते है. उनके दोनों हिस्से एक साथ काम करने के लिए विकसित होते है और उनका पूरे ब्रेन पर एक साथ नियंत्रण होता है. मनोचिकित्सक आशीष पाण्डेय ने बताया कि जब किसी बच्चें का ब्रेन डेवेलप हो रहा होता है, तो उस वक्त ब्रेन एक शार्प की तरह होता है, जैसे कोई कुम्हार घड़ा बनाता है तो उसे जैसा आकर देता है वह उसी आकर में बन जाता है. उसी प्रकार ब्रेन भी होता है.