Navratri Special Food in Train: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने चैत्र नवरात्र उत्सव के दौरान ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खास इंतजाम किए हैं. नवरात्र पर्व के अवसर यात्रियों को फलाहारी भोजन परोसने के लिए खास मेनू तैयार किया गया है. इसके तहत प्याज और लहसुन के बिना सात्विक भोजन परोसा जा रहा है, जिसमें सेंधा नमक का उपयोग किया गया है. फलाहारी भोजन में सामान्य नमक की जगह सेंधा नमक ही मिलाया जाता है. आईआरटीसी ने नवरात्रि के लिए विशेष मेनू 2 अप्रैल से ट्रेनों में उपलब्ध करा दिया है.


जानें क्या है नवरात्रि विशेष मेनू में
नवरात्रि का व्रत रखने वाले यात्रियों को स्टार्टर्स में आलू चाप, साबूदाना टिक्का दिया जा रहा है.इसी तरह मेन कोर्स में पनीर मखमली और साबूदाना खिचड़ी के साथ नवरात्रि स्पेशल थाली दी जा रही है. इस थाली में साबूदाना खिचड़ी, सिंहदाना,फलाहारी आलू पराठा, कोफ्ता करी, पनीर मखमली, अरबी मसाला, आलू चाप, दही के साथ साबूदाना खिचड़ी और सेब,सीताफल (कस्टर्ड) खीर शामिल हैं.
कैसे बुक करें
पश्चिम मध्य रेल के सीपीआरओ राहुल जयपुरियार ने बताया कि रेल यात्री आईआरसीटीसी ऐप के माध्यम से फलाहारी भोजन की बुकिंग कर सकते हैं या वेबसाइट www.ecatering.irctc.co.in पर जा कर भी आर्डर सकते हैं. टेलीफोन नंबर 1323 पर कॉल कर भी फलाहारी भोजन मंगाया जा सकता हैं.ऑर्डर के समय यात्रियों को अपना पीएनआर नंबर,ट्रेन नंबर,कोच नंबर,मोबाइल नंबर आदि की जानकारी देनी होगी.


यह भी पढ़ें:


MP News: क्रिकेट की सियासी पिच पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे का डेब्यू, जीडीसीए के उपाध्यक्ष बनाए गए


MP News: एमपी के इस जिले के डीएम को कहा जाता है ‘बुलडोजर कलेक्टर’, जानिए इसके पीछे का कारण