Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में जबलपुर (Jabalpur) जिला प्रशासन ने शिकायत मिलने के 12 घंटे के भीतर भू-माफिया के कब्जे से पांच करोड़ रुपये की 17 हजार वर्गफुट शासकीय भूमि मुक्त करा ली. इस दौरान भूमि पर कब्जा कर बनाई गई बाउंड्रीवाल और निर्माणाधीन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को भी जेसीबी मशीनों से गिरा दिया गया. शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत मिलने पर जिला प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की. प्रशासन ने धारताल तहसील के अंतर्गत करमेता स्थित लगभग पांच करोड़ 10 लाख रुपये कीमत की करीब 17 हजार वर्गफुट जमीन को भू-माफिया से मुक्त कराया. 


एसडीएम आधारताल नमः शिवाय अरजरिया के नेतृत्व में नगर निगम के सहयोग से की गई इस कार्रवाई में भूमि पर कब्जा कर बनाई गई बाउंड्रीवाल और निर्माणाधीन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को जेसीबी मशीनों से गिरवा दिया. करमेता में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर बाउंड्रीवाल और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण करने की यह शिकायत कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन को रविवार को फोन पर मिली थी. कलेक्टर सुमन ने शिकायत की जांच कर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश अपर कलेक्टर और एसडीएम आधरताल को दिया.


ये अधिकारी रहे मौजूद
अपर कलेक्टर और एसडीएम आधारताल नमः शिवाय अरजरिया ने बताया कि समस्त दस्तावेजों की जांच कर खसरा नंबर 426 की इस शासकीय भूमि को बारह घंटे के भीतर माफिया के अवैध कब्जे से मुक्त करा लिया गया. उन्होंने बताया कि भूमि पर माफिया रत्नेश त्रिपाठी और बबलू चौबे द्वारा करीब 2 हजार वर्गफुट जमीन पर बाउंड्रीवाल बना ली गई थी. इसके साथ लगभग 15 हजार वर्गफुट जमीन पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान जेसीबी मशीनों से इन निर्माणों को जमीदोज कर दिया गया. कार्रवाई के दौरान तहसीलदार आधरताल राजेश सिंह, नायब तहसीलदार आधारताल संदीप जायसवाल भी मौजूद थे.



ये भी पढ़ें


Ujjain News: छात्रा के साथ छेड़छाड़-मारपीट करने वाले गुंडों पर कार्रवाई, मकान पर चला प्रशासन का बुलडोजर