Jabalpur News: ब्रांडेड कंपनियों के पीवीसी पाइप बनाने वाली एक फ़ैक्टरी जबलपुर में पकड़ी गई है. चरगवां थाना अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया उमरिया-डुंगरिया स्थित पॉलीसेक पाइप इंडस्ट्रीज से नकली पाइप की सप्लाई होने शिकायत पुलिस को मिली थी जिसके बाद पुलिस की टीम ने छापा मारकर करीब एक करोड़ रुपये के पाइप जब्त किए हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों पर विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है.


चरगवां पुलिस ने बताया कि भोपाल निवासी आनंद जैन ने आवेदन देते हुए शिकायत की कि वह ‘जैन एरीगेशन सिस्टम’ लिमिटेड कंपनी में कार्यरत हैं. उन्होंने अपने आवेदन में बताया है कि जबलपुर के उमरिया-डुंगरिया इंडस्ट्रियल एरिया में पॉलीसेट पाइप इंडस्ट्रीज द्वारा उनकी कंपनी के पीवीसी पाइप के मार्का लगाकर बाजार में सप्लाई किए जा रहे हैं. पॉलीसेट पाइप इंडस्ट्रीज सुपर जैन पाइप के अलावा अन्य ब्रांड के पाइप का निर्माण कर हूबहू मार्का लगाकर बेच रहा है.




पलुस ने भारी मात्रा में नकली पीवीसी पाइप की जब्त

सीएसपी प्रियंका शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस ने मामले पॉलीसेट पाइप इंडस्ट्रीज में छापामार कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नकली पीवीसी पाइप और मशीनरी जब्त की है. पॉलीसेट पाइप इंडस्ट्रीज के मैनेजर दीपक गुप्ता और संदीप गुप्ता ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि फैक्ट्री में हाईकर ट्रेड मार्क के पीवीसी पाइप बनाए जाते हैं.फ़ैक्टरी के मालिक माया गुप्ता और उनके पति गुलाबचंद गुप्ता निवासी हाथीताल के कहने पर पाइप में मार्का (ट्रेडमार्क) जैन, सुपर जैन, टाटा गोल्ड,सर्वोदय, इंटेक्स, टफगार्ड, बाहुबली, जिंदल गोल्ड के लगाए जाते हैं. प्रकरण मे दीपक गुप्ता निवासी हाथीताल कालोनी और संदीप गुप्ता को अपराध में सहयोगी और सहभागिता होने पर गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि शेष आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी.


ये सामान भी हुए बरामद

पॉलीसेट पाइप इंडस्ट्रीज की फैक्ट्री से 20 फीट के मार्का लगे कुल 63 पाइप, सुपर जैन पाइप में आईएसआई की सील लगी हुई 9 पाइप, सुपर जैन पाइप 80 एमएम में 5 पाइप, जैन पाइप 180 एमएम के 11 पाइप,  सुपरजैन 60 एमएम के 5 नग पाइप, जिंदल गोल्ड 60 एमएम के 2 पाइप, सुपरजैन पाइप 40 एमएम के 5 नग पाइप, टाटा गोल्ड  2 नग पाइप, सर्वोदय के 3 पाइप, इंटेक्स 50 एमएम के 2 पाइप, बाहूबली कंपनी के 2 पाइप, टफगार्ड के 63 एमएम के 2 पाइप जप्त किए गए हैं.फ़ैक्टरी में अवैध रूप से निर्माण कर बिना ट्रेडमार्क के 3268 पाइप रखे हुए मिले. पालीसेट इंडस्ट्रीज के मैनेजर दीपक और संदीप के कब्जे से पुलिस ने भारी मात्र में स्क्रीनिंग (सांचा) जब्त किए हैं, जिसमें 7 कंपनियों के ब्रांडेड मार्का पाइप के कई साइज के हिसाब से मिले हैं. फैक्ट्री में रखे लगभग 1 करोड़ रूपये कीमती पाईप के साथ 1 करोड रूपये कीमती मशीने और बिक्री के 59 हजार रूपये जब्त हुए है. उक्त कार्रवाई सीएसपी प्रियंका शुक्ला के नेतृत्व में हुई जिसमें थाना प्रभारी विनोद पाठक, एएसआई एसआर पटेल, प्रदीप पटेल, राहुल, प्रवीण पाल, प्रवीण चौकसे और जयकुमार सहित अन्य शामिल रहे.


ये भी पढ़ें-


MP High Court Admit Card 2021: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने जारी किया ग्रुप फोर पदों के लिए होने वाले साक्षात्कार का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड


Sehore News: सीहोर में वैक्सीनेशन को लेकर लापरवाही बरत रहे लोग, स्वास्थ्य विभाग अब ऐसे करेगा टीकाकरण