Jabalpur News: जबलपुर में बच्ची की मौत पर डॉक्टर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज
Jabalpur News: जबलपुर में 13 वर्षीय बच्ची की लापरवाही से हुई मौत पर एक डॉक्टर के खिलाफ पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी डॉ राजीव जैन स्टार हॉस्पिटल के संचालक भी हैं.
Jabalpur News: जबलपुर में 13 वर्षीय बच्ची की लापरवाही से हुई मौत पर एक डॉक्टर के खिलाफ पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. मामला पुलिस में फॉरेंसिक साइंस (एसएफएल) की इंचार्ज डॉ सुनीता तिवारी से जुड़ा है. मेडिकल बोर्ड और पुलिस की जांच में डॉक्टर को लापरवाही का जिम्मेदार माना गया है. मई माह में डॉ सुनीता तिवारी की बेटी की इलाज के दौरान स्टार हॉस्पिटल में मौत हो गई थी. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजीव जैन ने बच्ची की मेडिकल रिपोर्ट में भी हेरफेर कर साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया था. आरोपी डॉ राजीव जैन स्टार हॉस्पिटल के संचालक भी हैं.
मेडिकल बोर्ड ने डॉक्टर को माना इलाज में लापरवाही का दोषी
जबलपुर पुलिस के मुताबिक संभागीय फॉरेंसिक साइंस लैब की इंचार्ज डॉ सुनीता तिवारी ने 17 मई 2021 को बीमार बेटी खुशी तिवारी का इलाज के लिए स्टार हॉस्पिटल में भर्ती किया था. 19 मई को आईसीयू में भर्ती खुशी तिवारी की जब तबीयत बहुत बिगड़ गई तब बार-बार बुलाने के बाद भी डॉ राजीव जैन देखने नहीं पहुंचे. समय पर उचित इलाज ना मिलने से खुशी तिवारी की स्टार अस्पताल में मौत हो गई. सुनीता तिवारी ने मामले की शिकायत सीएमएचओ और जिला कलेक्टर को की. प्रशासन की तरफ से गठित मेडिकल बोर्ड ने जांच में डॉ राजीव जैन को लापरवाही का दोषी माना. जांच में ये भी खुलासा हुआ कि जब खुशी की तबीयत बिगड़ रही थी उस समय डॉ राजीव जैन शहर के किसी अन्य निजी अस्पताल में मरीज देखने गए हुए थे. इतना ही नहीं डॉ राजीव जैन ने करतूत का सबूत मिटाने के लिए खुशी के इलाज का तैयार पेपर में भी हेरफेर की कोशिश की.
पुलिस को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने में लगे 2 महीने
मेडिकल बोर्ड ने 7 सितंबर को जांच रिपोर्ट प्रशासन और पुलिस को सौंप दी थी. इसके बावजूद पुलिस को मुकदमा दर्ज करने में 2 महीने का वक्त लग गया. कहा जा रहा है कि पुलिस दबाव में जांच रिपोर्ट को दबाए बैठी थी और आरोपी डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज करने में आनाकानी कर रही थी. मामले की शिकायत जब डॉ सुनीता तिवारी ने जबलपुर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से की तब जाकर लॉर्डगंज पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और दस्तावेजों से छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज किया.
MP Corona News: मध्य प्रदेश में आज रात से हटेगा नाइट कर्फ्यू, सरकार ने सारे कोविड प्रतिबंध हटाए