MP News: पंचायत और नगरीय निकाय के चुनाव ने कांग्रेस खेमे में सरगर्मी बढ़ा दी है. कांग्रेस ने जबलपुर में नगर निगम प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. तीन विधायकों की अगुवाई में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. कांग्रेसी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पानी के खाली टैंकर लेकर नगर निगम पहुंचे थे. तीन कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया, संजय यादव और विनय सक्सेना के नेतृत्व में रैली की शक्ल में नगर निगम पहुंचे कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.


विकास कार्यों से शहर की जनता खा रही है धूल
बता दें कि विधायको ने नगर निगम के अधिकारियों पर पक्षपात का आरोप लगाया. नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगत बहादुर अन्नू का कहना है कि जबलपुर शहर की जनता जल संकट से जूझ रही है. आधे शहर में पानी की किल्लत से लोग दिन-रात परेशान हो रहे हैं लेकिन निगम के अधिकारी इस पर ध्यान नहीं देते हैं. शहर के कई क्षेत्रों में गंदगी का अंबार पड़ा है. शहर में स्वच्छता के नाम पर केवल पैसों की होली खेली जा रही है. कांग्रेस विधायकों के विधानसभा क्षेत्रों में सफाई की व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इसके साथ स्मार्ट सिटी द्वारा चलाए जा रहे बेतरतीब विकास कार्यों के कारण शहर की जनता परेशान हो रही है. विकास कार्यों की कछुआ गति से शहर की जनता धूल खा रही है.


MP NEWS: राज्यसभा चुनाव में बीजेपी ने सुमित्रा बाल्मीकि को बनाया उम्मीदवार, इन वर्गों की साध रहा रहा है सत्ताधारी दल


नगर निगम कमिश्नर को जल संकट से कराया अवगत
इस दौरान प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नगर निगम कमिश्नर को मटका सौंपकर जबलपुर शहर की जल संकट से अवगत कराया. कांग्रेसियों का कहना है कि अगर नगर निगम प्रशासन ने अभी उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो आने वाले दिनों में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.


यह भी पढ़ें-


Indore News: इंदौर में 12 साल के बच्चे ने 4 साल की बच्ची से किया रेप, पिता पर गिरी गाज, हुआ गिरफ्तार