Jabalpur News: अजब एमपी की ग़ज़ब सड़क का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जबलपुर के दीवान आधार सिंह वार्ड में नवनिर्मित एक सड़क चर्चा का विषय बनी है. ठेकेदार ने सड़क बनाकर एक हिस्से को छोड़ दिया. सड़क के एक हिस्से पर पुलिस का जब्त ट्रक खड़ा था. केंट क्षेत्र के बीजेपी विधायक अशोक रोहाणी (BJP MLA Ashok Rohani) ने विधायक मद से दीवान आधार सिंह वार्ड में 500 मीटर लंबी सीसी सड़क के निर्माण की मंजूरी दिलवाई. विनोद यादव नाम के ठेकेदार को सड़क निर्माण का टेंडर मिला. पेट्रोल पंप से लेकर पचमठा मंदिर तक की सड़क के लिए 26 लाख का बजट रखा गया. लेकिन जब ठेकेदार ने सड़क बनाई तो उसे देखकर लोग दंग रह गए.


जनता की सुविधा के बजाए बिल की है ज्यादा चिंता


स्थानीय निवासी दिलीप तिवारी के मुताबिक ठेकेदार और अधिकारियों ने जनता की सुविधा देखने की बजाय अपने बिल की चिंता की और अधूरी सड़क बनाकर फुर्सत पा ली. सड़क पर खड़े ट्रक की कहानी भी कम रोचक नहीं है. कुछ समय पहले तक आधारताल तालाब के पास स्थित नगर निगम के सामुदायिक भवन में अस्थाई रूप से थाने का संचालन होता था. इस दौरान अधारताल थाने की नई बिल्डिंग बन रही थी. इस दौरान पुलिस द्वारा जब्त किए गए छोटे-बड़े वाहन अस्थाई थाने के बाहर खड़े कर दिए जाते थे.


Satna News: एमपी की पहली पंचायत, जहां लगाया गया स्वच्छता टैक्स, महिला सरपंच ने इसलिए लिया फैसला


सड़क के एक हिस्से को छोड़ने पर ठेकेदार का तर्क


बाद में पुलिस थाना तो शिफ्ट हो गया लेकिन जब्ती के वाहन आज भी वहीं रखे हुए हैं. रेत की अवैध ढुलाई करते पकड़े गए ट्रक को सड़क पर ही खड़ा कर दिया गया था. सड़क को बनाने वाले ठेकेदार विनोद यादव का कहना है कि हमने पुलिस विभाग और अधारताल थाना प्रभारी को कई बार सड़क से ट्रक हटाने का आवेदन दिया लेकिन उन्होंने सुना नहीं. बार-बार कहने के बाद भी जब ट्रक नहीं हटा तो नगर निगम के संभागीय अधिकारी आलोक शुक्ला की जानकारी में बाकी सड़क बना दी गई. जैसे ही ट्रक हटेगा, शेष सड़क भी बना दी जाएगी.