Jabalpur Hospital Fire: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) शहर के न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल (New Life Multispeciality Hospital) में हुए अग्निकांड के मामले में पुलिस ने एक संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हॉस्पिटल संचालक डॉक्टर संतोष सोनी की गिरफ्तारी जबलपुर जिले के बाहर से की है. बता दें कि पुलिस ने अस्पताल के असिस्टेंट मैनेजर राम सोनी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. पुलिल ने इस अग्निकांड के दो प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर मंगलवार को अस्पताल के 4 पार्टनरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.


पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार


एएसपी संजय अग्रवाल ने बताया घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो चुके थे. पूछताछ और जांच पड़ताल में अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर संतोष सोनी की लोकेशन ट्रैस हुई. जिसके बाद पुलिस ने डॉक्टर संतोष सोनी को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में अब तक 2 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसके बाद भी चार आरोपियों की गिरफ्तारी होना अभी भी बाकी है. इनमें तीन डायरेक्टर डॉ सुरेश पटेल, डॉ निशिथ पटेल और डॉ संजय पटेल के साथ अस्पताल का मैनेजर भी शामिल है. पुलिस के मुताबिक अगर बाकी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं होती है तो उनके खिलाफ इनाम भी घोषित किया जाएगा. 


Indian Railway News: सांतरागाछी-अजमेर साप्ताहिक ट्रेन की सेवा फिर हुई बहाल, यहां जानिए पूरा शेड्यूल


फरार आरोपियों पर घोषित होगा इनाम


जबलपुर न्यू लाइफ हॉस्पिटल में हुए अग्निकांड में 8 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना के जिम्मेदार सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. इस मामले पर पुलिस ने हॉस्पिटल के मैनेजर राम सोनी को तो पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. अब दूसरे आरोपी हॉस्पिटल संचालक डॉ संतोष सोनी भी गिरफ्त में आ गए हैं.


वहीं सरकार ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए गंभीर लापरवाही बरतने वाले मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रत्नेश कुरारिया और फायर सेफ्टी ऑफिसर कुशाग्र ठाकुर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सस्पेंड करने का आदेश दिया है.


Mob Lynching in MP: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में भीड़ ने की गोतस्करों की पिटाई, एक की मौत दो घायल