Jabalpur News: मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के तेजतर्रार नेता जीतू पटवारी ने पार्टी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. पटवारी ने इस्तीफे की वजह उदयपुर में हाल ही में हुए कांग्रेस के चिंतन शिविर में लिए फैसले को बताया है. कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने एक के बाद एक ट्वीट करके कहा, पार्टी के 'एक व्यक्ति एक पद' के नियम का अनुसरण करते हुए वे मीडिया विभाग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं.  


इसलिए छोड़ा पद
पटवारी ने ट्वीट के जरिए कहा "उदयपुर चिंतन शिविर में एक व्यक्ति एक पद का निर्णय हुआ है. कांग्रेस मध्य प्रदेश में मैं कार्यकारी अध्यक्ष हूं, साथ ही मीडिया विभाग का अध्यक्ष भी. मेरा विनम्र निवेदन है कि मीडिया विभाग अध्यक्ष की जिम्मेदारी किसी अन्य साथी को दी जाए. आपने पूर्ण विश्वास के साथ मार्गदर्शन दिया, इसी कारण मैं जवाबदेही से कार्य पूर्ण कर पाया."


तेजतर्रार नेताओं में होती है गिनती 
बता दें कि मालवा इलाके से आने वाले जीतू पटवारी कांग्रेस के बेहद मुखर नेता हैं. मीडिया में कांग्रेस पार्टी का पक्ष वे बेहद आक्रामक और मुखरता से रखते आ रहे थे. उन्हें दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बेहद करीबी माना जाता है.


ये भी पढ़ें


MP Politics: कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने कहा, 'मोदी है तो हिंदू हैं', इस बयान पर भिड़े दिग्विजय सिंह और नरोत्तम मिश्रा, जानिए पूरा मामला



MP Wine News: मध्य प्रदेश में सस्ती हो सकती है वाइन और बीयर, जानें मंत्री समूह ने क्या लिया है फैसला