MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर कोतवाली थाना इलाके में मंगलवार देर रात देवी दर्शन को निकली दो युवतियों पर ज्वलनशील पदार्थ का स्प्रे छिड़के जाने से खासा बवाल खड़ा हो गया. गुस्साए लोगों ने इसे एक धर्म विशेष से जुड़े हुए लोगों की हरकत करार देते हुए कोतवाली थाने में जमकर हंगामा किया. इस दौरान आरोपीयों पर कार्यवाही की मांग करने वाले क्षेत्र के एक युवक पर पुलिस की पिटाई के भी आरोप लग रहे हैं. वहीं पुलिस ने युवतियों पर ज्वलनशील स्प्रे फेंकने के मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है.



बीजेपी नेताओं ने किया कोतवाली का घेराव
पुलिस की पिटाई के बाद युवक के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और उन्होंने कोतवाली थाने का घेराव कर दिया. इस दौरान घंटों तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. जिसे काबू में करने के लिए पुलिस को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. दरअसल,त्योहारों के दौरान उपद्रवी युवक मौके का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं. कुछ ऐसे ही युवकों ने मंगलवार रात 12 बजे के आसपास पूजन अनुष्ठान में शामिल होने के लिए सुनरहाई जा रही दो युवतियों पर ज्वलनशील पदार्थ का स्प्रे कर दिया. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया और आनन-फानन में दोनों ही युवतियों को जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें घर भेज दिया, लेकिन इस पूरे मामले ने इतना तूल पकड़ा कि घंटों कोतवाली थाने के सामने प्रदर्शन और नारेबाजी होती रही.


Jabalpur News: रेल कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, पश्चिम मध्य रेल के 49 हजार कर्मचारियों को मिला 85 करोड़ का बोनस

बीजेपी ने की कार्यवाही की मांग
घटना की खबर सुनकर मौके पर पहुंचे हिंदूवादी संगठनों और बीजेपी नेताओं ने एक धर्म विशेष के युवकों की हरकत पर जमकर नाराजगी जाहिर की और उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की. वहीं,पुलिस की पिटाई का शिकार हुए युवक आशीष जैन ने बताया कि वह बीजेपी का पदाधिकारी है. युवतियों पर हुए ज्वलनशील पदार्थ के स्प्रे की शिकायत करने जैसे ही थाने पहुंचा तो थाना प्रभारी अनिल गुप्ता ने पुलिसकर्मियों से उनकी जमकर पिटाई करवा दी. पुलिस अधिकारियों और बीजेपी नेताओं के बीच घंटों तक चर्चा होती रही. जिसके बाद पुलिस ने कड़ी कार्यवाही का भरोसा दिलाया.

छह लोगों को लिया गया है हिरासत में
एडिशनल एसपी गोपाल खांडेल ने बताया कि फिलहाल युवतियों पर ज्वलनशील पदार्थ का स्प्रे करने के मामले में छह संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया है.पुलिस के मुताबिक पुलिस के हत्थे चढ़े आधा दर्जन युवक आदतन अपराधी हैं. कबाड़ का काम करने के साथ ही कुछ युवक पॉकेट मार जैसी वारदातों को अंजाम दिया करते है.


Madhya Pradesh: दतिया जिले में देवी को लगाया जाता है भजिया और समोसे का भोग,धूमावती देवी के मंदिर में की जाती है विशेष पूजा