MP, Jabalpur News: ऐसा माना जाता है कि किसी और की तकलीफ का अंदाजा तब तक नहीं होता जब तक खुद पर न बीते. उसके पहले तक दूसरों की परेशानी खिलवाड़ ही लगती है. ऐसा ही कुछ महसूस करवाया एमपी पुलिस ने उन शरारती तत्वों को जो राहगीरों को परेशान कर रहे थे. दरअसल जबलपुर (Jabalpur) में कुछ युवा सड़क पर आते-जाते लोगों के कान के पास जाकर भोंपू (Trumpet) फूंक रहे थे जिससे सबको परेशानी हो रही थी और इन युवाओं को मजा आ रहा था. इसकी शिकायत जब पुलिस को मिली तो उन्होंने इन लड़कों के कान में ही भोंपू बजवाया ताकि उन्हें पता चले कि वे जो कर रहे हैं उससे दूसरों को कितनी तकलीफ हो रही है.


पहले सबक फिर सजा –


मध्य प्रदेश पुलिस ने इन लड़कों को पकड़ा और एक-दूसरे की सहायता से ही आपस में कानों में भोंपू बजवाया. इस पूरी घटना को वीडियो में कैद किया गया है. वीडियो से साफ पता चल रहा है कि जब उनके खुद के कान में भोंपू बजा तो वे काफी विचलित दिखे. हालांकि पुलिस ने भी इन शरारती तत्वों को सबक सिखाने के लिए कमर कस ली थी. एक-एक करके सभी के कानों में भोंपू बजाया गया.



इससे इनको अहसास हुआ कि जो काम ये मजे के लिए कर रहे थे उससे राहगीरों को कितनी परेशानी हो रही थी. पुलिस ने इसके बाद इन लोगों से उठक-बैठक भी लगवाई. वहीं सड़क पर इन लड़कों ने माफी मांगते हुए उठक-बैठक भी लगाई.


जब्त किए गए भोंपू –


सबक और सजा दोनों देने के बाद एमपी पुलिस ने इन लड़कों के भोंपू जब्त कर लिए. इस वीडियो को अभी तक काफी संख्या में लोग देख चुके हैं और सबने पुलिस के इस कदम को सराहा है. सभी का कहना है कि लड़कों को सबक सिखाने का इससे अच्छा तरीका दूसरा नहीं था.


ये भी पढ़ें:


MP News: सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज!, दिवाली पर 4% DA और एरियर देने की तैयारी कर रही सरकार


MP: उज्जैन दौरे से पहले PM मोदी की सुरक्षा की तैयारी में जुटी पुलिस, चेकिंग के दौरान मिला 4 किलो सोना