Jabalpur News: जबलपुर (Jabalpur) में 9 महीने में सवा लाख से ज्यादा मतदाता घट गए है. हालांकि इसकी असली वजह तो किसी को नहीं पता लेकिन जानकार कह रहे है कि यह कोरोना का साइड इफेक्ट है. फिलहाल मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है जिसमें 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवा भी इसमें अपना नाम जुड़वा सकते हैं. उप जिला निर्वाचन अधिकारी नमः शिवाय अरजरिया के मुताबिक जबलपुर में 5 जनवरी 2022 से 9 नवम्बर 2022 की कुल 11 माह की अवधि में 24 हजार 343 मतदाता बढ़े हैं जबकि इसी अवधि में 1 लाख 26 हजार 65 मतदाताओं के नाम काटे गए.


जबलपुर में कुल 17 लाख 64 हजार 165 मतदाता हैं. इनमें से 9 लाख 7 हजार 66 पुरुष हैं जबकि 8 लाख 57 हजार 14 महिलाओं सहित अन्य 85 मतदाता हैं. अरजरिया ने बताया कि सबसे अधिक 34,086 मतदाताओं के नाम पश्चिम विधानसभा से काटे गए हैं जबकि उत्तर मध्य और केंट में 15-15 हजार मतदाताओं के नाम कटे हैं. सबसे कम पाटन में 8,060 नाम काटे गए. वहीं, बरगी और पाटन में 4-4 हजार नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए.


बड़ी संख्या में मतदाता घटे 
मतदाता सूची के पुनरीक्षण में इतनी बड़ी संख्या में मतदाताओं का घटना सवालों को जन्म दे रहा है. इस फेरबदल को कोरोना से हुई अत्यधिक मौतों से जोड़कर देखा जा रहा है.हालांकि कोई भी सीधे तौर पर इसे स्वीकार नहीं करेगा लेकिन नाम जोड़ने और काटने में सवा लाख से अधिक मतदाताओं का अंतर सभी को चौंका रहा है.अधिकारी भी दबी जुबान से कोरोना में हुई मौतों को दोष दे रहे हैं और यह कह रहे हैं जिनकी मौत हुई उनके नाम अब कटवाए जा रहे हैं,जिससे यह अंतर पैदा हुआ.


26 दिसंबर तक किया जाएगा निराकरण 
उप-जिला निर्वाचन अधिकारी नमः शिवाय अरजरिया ने फोटो निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन कराया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मतदाता अपने बूथ पर जाकर या ऑनलाइन नाम जुड़वा सकते हैं. युवा मतदाता तो 1 वर्ष पहले ही यानी 17 वर्ष में ही वे एडवांस फार्म भर सकते हैं जैसे ही वे 18 के होंगे उनका नाम लिस्ट में शामिल कर लिया जाएगा.


उप जिला निर्वाचन अधिकारी नमः शिवाय अरजरिया ने बताया कि मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के साथ ही बुधवार 9 नवंबर से 8 दिसम्बर तक दावा-आपत्तियां दर्ज कराई जा सकेंगी.मतदाता सूची में नाम जोड़ने, प्रविष्टियों में संशोधन एवं नाम हटाने संबंधी दावे-आपत्तियां बीएलओ द्वारा मतदान केन्द्रों पर ही प्राप्त की जायेगी. प्राप्त दावा-आपत्तियों का निराकरण सोमवार 26 दिसंबर तक किया जाएगा तथा निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन गुरुवार 5 जनवरी 2023 को किया जाएगा.


यह भी पढ़ें:-


UP By-Election 2022: सपा ने मैनपुरी उपचुनाव के लिए प्रत्याशी का किया एलान, जानिए किसे मिला टिकट