Jabalpur News: मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh) के जबलपुर शहर में मधुमक्खियों ने राह चलते लोगों पर हमला कर दिया. मधुमक्खियों के हमले से दस राहगीर घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें से पांच राहगीरों की हालत गंभीर बताई जा रही है. 


मधुमक्खियों के हमले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें राहगीर मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए दौड़ते-भागते नजर आ रहे हैं. इस इलाके में घंटों दहशत का माहौल बना रहा. दरअसल जीसीएफ फैक्ट्री के पास मंगलवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मधुमक्खियों ने आसपास से गुजर रहे राहगीरों पर हमला बोल दिया.






 


सीसीटीवी में कैद हुई घटना
यहां से गुजरने वाले लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक मधुमक्खियों ने कई लोगों को बुरी तरह काटकर घायल कर दिया. मधुमक्खियों के हमले को देखते हुए सड़क पर आम लोगों का आना- जाना रोक दिया गया. मधुमक्खियां इलाके में कई घंटों तक आतंक मचाती रही. घटना के सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए कोई झाड़ियों में कूदा, तो कुछ लोगों ने मोटरसाइकिल छोड़ भागकर अपनी जान बचाई.


मधुमक्खियों के हमले के बाद करीब 1 घंटे तक रास्ता दोनों तरफ से बंद करना पड़ा. सड़क पर लोगों की आवाजाही रोक दी गई थी. मधुमक्खियां घंटों तक जीसीएफ फैक्ट्री सतपुला से लेकर पनेहरा पेट्रोल पंप तक आतंक मचाती रही. मधुमक्खियों के हमले में दस राहगीरों के घायल हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


पांच राहगीर हुए गंभीर
वहीं पांच राहगीरों की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जाता है कि इस इलाके में मधुमक्खियों के कई छत्ते हैं, जिनके कारण अक्सर लोगों को इनका शिकार होना पड़ता है. फैक्ट्री प्रबंधन मधुमक्खियों के इन छत्तों को हटवाया भी, लेकिन कुछ दिनों बाद मधुमक्खियां फिर से यहां अपना डेरा जमा लेती हैं.


MP News: शिवराज के मंत्री ओपीएस भदौरिया का एक्सीडेंट, सिर में गंभीर चोट के बाद अस्पताल में भर्ती