Uma Bharti on Kumar Vishwas: आरएसएस पर दिए बयान के बाद कवि कुमार विश्वास की मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं. हालांकि, उन्होंने उज्जैन में एक कार्यक्रम के दौरान दिए अपने बयान पर माफी मांग ली है, लेकिन बीजेपी नेता अभी भी उनके खिलाफ टीका-टिप्पणी कर रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने तो कुमार विश्वास को विकृत बुद्धि का बता दिया है.


उमा भारती ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए कहा, "कुमार विश्वास तुमने तो माफी मांगते हुए भी सबको सामान्य बुद्धि का कह दिया, अब कुपढ़, अनपढ़ की बात तो पीछे छूट गई किंतु तुम्हारी बुद्धि विकृत है यह स्थापित हो गया."


RSS को बताया था अनपढ़
बता दें कि उज्जैन में रामकथा करने पहुंचे कवि कुमार विश्वास ने एक प्रसंग के माध्यम से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को अनपढ़ और वामपंथियों को कुपढ़ कहा था. इस दौरान उनकी बात सुनकर कार्यक्रम में मौजूद लोगों की हंसी और सुनाई दी. कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मंत्री मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल सहित कई बड़े बीजेपी नेता भी मौजूद थे. बयान पर विवाद बढ़ने के बाद कुमार विश्वास ने माफी मांग ली थी. उन्होंने कहा,"आपकी इस सामान्य बुद्धि में अगर ये प्रसंग किसी और तरीके से चला गया है तो उसके लिए मुझे माफ करें."


बीजेपी ने दी नसीहत 
गौरतलब है कि कवि कुमार विश्वास के आरएसएस का पर दिए गए बयान का वीडियो सोशल मीडिय पर वायरल होते ही मध्य प्रदेश में हंगामा मच गया. बीजेपी की ओर से उनके इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए उनसे सिर्फ कथा करने को कहा गया. किसी भी तरह की बयानबाजी से दूर रहने की नसीहत दी गई. उज्जैन में कार्यक्रम से जुड़े उनके पोस्टर फाड़ दिए गए.


ये भी पढ़ें


MP politics: 'मध्य प्रदेश या मदिरा प्रदेश', कमलनाथ और शिवराज सिंह चौहान में वार-पलटवार, सड़क तक पहुंची लड़ाई