Jabalpur News: शोले के वीरू की तरह जबलपुर के रवि ने थियेटर की छत पर किया हंगामा, गिरने के बाद हालत गंभीर
जबलपुर के एंपायर चौराहे के पास जर्जर टाकीज में एक युवक अचानक चढ़ गया और घंटों तक हंगामा करता रहा. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी, शराबी जर्जर टाकीज से गिर गया.
![Jabalpur News: शोले के वीरू की तरह जबलपुर के रवि ने थियेटर की छत पर किया हंगामा, गिरने के बाद हालत गंभीर MP News Jabalpur Under the influence of alcohol young man climbed on the roof of the old theatre Jabalpur News: शोले के वीरू की तरह जबलपुर के रवि ने थियेटर की छत पर किया हंगामा, गिरने के बाद हालत गंभीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/20/d3eee5d646211b99823c5db4e59ad2a31663658708312449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: जबलपुर में फिल्म शोले के वीरू की तर्ज पर एक शराबी ने जबलपुर शहर के जर्जर हो चुके एंपायर थिएटर पर चढ़कर जमकर हंगामा किया. शराब के नशे में धुत्त यह युवक एंपायर थिएटर के ऊपरी हिस्से में पहुंचा और जोर-जोर से चिल्लाने लगा. इतना ही नहीं गले में रस्सी डालकर युवक काफी देर तक हंगामा करता रहा. बाद में उसने ऊपर से छलांग भी लगा दी. जिसमें गंभीर चोटें आईं हैं. स्थानीय लोगों ने उसे समझाने की भरसक कोशिश की लेकिन वह किसी की भी बात मानने तैयार नहीं था.
लोगों ने समझाने का नहीं हुआ कोई असर
शराबी को लोगों ने बहुत समझाया, लेकिन लोगों की समझाने का उस पर जब कोई असर नहीं हुआ तो आसपास के लोगों ने सिविल लाइन थाने को सूचना दी. इसके बाद फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई. फायर ब्रिगेड़ ने काफी मशक्कत करते हुए शराबी को नीचे उतारने की कोशिश की, लेकिन शराबी युवक किसी की भी बात मानने तैयार नहीं था.
मेडिकल कॉलेज में कराया गया है भर्ती
फायर ब्रिगेड के अमले ने ऊपर पहुंचकर जैसे ही शराबी युवक को पकड़ने की कोशिश की, तभी उसने हाथ छुड़ाकर नीचे छलांग लगा दी. जिससे उसके शरीर के कई हिस्सों में गहरी चोट पहुंची हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक युवक का नाम रवि है जो रिक्शा चालक है. लोगों के मुताबिक वो आए दिन शराब पीकर क्षेत्र में उत्पात मचाया करता है. फिलहाल घायल युवक को जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि शराबी अक्सर ऐसी हरकत करता रहता है और लोगों को परेशान करता था. अब शराबी ने एंपायर चौराहे के पास जर्जर टॉकीज पर चढ़कर घंटो हंगामा किया. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
MP के छात्रों को 'मामा' शिवराज का बड़ा गिफ्ट, सीएम के इस एलान से 50 हजार छात्रों को होगा फायदा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)