Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह (Damoh) जिले में बुधवार को जनपद अध्यक्षों के निर्वाचन में आए परिणामों में एक परिणाम ने सबको चौंका दिया. जब बीते तीन सालों से जेल की हवा खा रहे एक बीजेपी नेता ने जेल के अंदर से अध्यक्ष का चुनाव जीत लिया. हत्याकांड के आरोपी इस नेता को विधायक से लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) तक बधाईयां दे रहे हैं. विधायक बाकायदा पोस्टर बनाकर सोशल मीडिया पर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं तो मुख्यमंत्री ने अपने ऑफिसियल ट्वीटर हैंडल से बधाई दी है.


चुनाव 16 में से 11 वोट मिले
दरअसल दमोह जिले के हटा में बहुचर्चित कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरासिया की हत्या के आरोप में जेल में बन्द बीजेपी नेता इंद्रपाल पटेल ने गैसाबाद जनपद क्षेत्र से सदस्य का चुनाव जीता था. बुधवार को जनपद अध्यक्ष का निर्वाचन था. इंद्रपाल ने इसके लिए मंगलवार को हटा कोर्ट में चुनावी प्रक्रिया में शामिल होने के लिए पैरोल की अर्जी दाखिल की थी लेकिन कोर्ट ने परमीशन नही दी. ऐसे में इंद्रपाल ने जेल के भीतर से ही अध्य्क्ष पद के लिए पर्चा दाखिल किया. कुल 17 सदस्यों वाली हटा जनपद पंचायत में चुनाव हुए जिसमें खुद इंद्रपाल को वोट डालने को नहीं मिला और 16 वोट डाले गए. इसमें से 11 वोट इंद्रपाल पटेल को मिले और पांच वोटों के अंतर से वे जीत गए. 






Damoh News: दमोह में दूषित पानी पीने से 2 लोगों की मौत, 10 से अधिक बीमार अस्पताल में भर्ती


बीजेपी खेमे में खुशी
बता दें कि इंद्रपाल जिले के वरिष्ठ बीजेपी नेता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल के बेटे हैं. वहीं उनके परिवार को केंद्रीय राज्यमंत्री और दमोह सांसद प्रहलाद पटेल का करीबी माना जाता है. इंद्रपाल पिछले तीन सालों से जेल में हैं. उनके साथ जिले के पथरिया से बीएसपी की चर्चित विधायक रामबाई सिंह के पति देवर और भाई इसी मामले में कैद हैं. चुनाव परिणाम आने के बाद सब भले ही हैरान हो गए हों लेकिन भाजपाई खेमे में इस जीत पर खुशी छाई है. 


सीएम शिवराज ने दी बधाई
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ऑफिसियल ट्वीटर हेंडल से इंद्रपाल को जीत की बधाई दी तो हटा से बीजेपी विधायक पी एल तंतुवाय की खुशी का ठिकाना दिखाई नहीं रहा. विधायक तंतुवाय ने बाकायदा पोस्टर बनवाया जिसमें इंद्रपाल और उनके पिता शिवचरण पटेल की फोटो के साथ अपना बड़ा सा फोटो लगाकर जेल से जीते इंद्रपाल को बधाई दी. विधायक के ये पोस्टर चर्चा का विषय बने हैं तो सीएम की तरह विधायक भी अपने ट्वीटर हैंडल से खुशी का इजहार करते हुए बधाई दे रहे हैं.


MP Corona News: मध्य प्रदेश में बढ़ते जा रहे हैं कोरोना के मामले, 24 घंटें में सामने आए 248 नए मामले, 10 लाख से ज्यादा लोगों को लगा टीका