Indian Railways: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! अब 3 फरवरी तक चलेगी जालना-छपरा-जालना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
Jalna Chhapra Train: जालना-छपरा-जालना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन से यात्रा करनेवाले यात्री ध्यान दें! रेलवे ने ट्रेन की संचालन अवधि बढ़ाने का फैसला किया है. यात्रा के लिए आरक्षण की सुविधा शुरू कर दी गई है
Indian Railways: ट्रेन से सफर करनेवाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. जालना-छपरा-जालना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अब 3 फरवरी तक चलेगी. रेलवे ने ट्रेन की संचालन अवधि बढ़ाने का फैसला किया है. ट्रेन में विस्तारित अवधि के लिए आरक्षण की सुविधा भी उपलब्ध हो गई है. यात्री आईआरसीटी सहित तमाम ऐप और रेलवे के आरक्षण केंद्र से टिकट की बुकिंग करा सकते हैं. पश्चिम मध्य रेल (WCR) के सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव के मुताबिक यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने 07651/07652 जालना-छपरा-जालना एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के चलने की अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया है.
रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर
स्पेशल रेलगाड़ी की संचालन अवधि बढ़ने से पमरे (WCR) के हरदा, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशन के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा. विस्तारित अवधि में स्पेशल ट्रेन परिवर्तित कोच कम्पोजिशन के साथ चलेगी. रेलवे के मुताबिक जालना से प्रत्येक बुधवार को प्रस्थान कर छपरा जाने वाली 07651 जालना-छपरा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 1 फरवरी 2023 तक बढा दी गई है. इसी तरह छपरा से प्रत्येक शुक्रवार को प्रस्थान कर जालना जाने वाली 07652 छपरा-जालना साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 3 फरवरी 2023 तक चलती रहेगी.
बढ़ी इस ट्रेन की संचालन अवधि
गौरतलब है कि इससे पहले 07651 जालना-छपरा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि 28 दिसंबर 2022 तक और 07652 छपरा-जालना साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि 30 दिसंबर 2022 तक निर्धारित थी. स्पेशन ट्रेन में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 10 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 23 कोच रहेंगे. रेलवे ने अपील की है कि यात्री कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए यात्रा के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें.