(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Betul News: युवती की हत्या के आरोप में ज्वेलर्स गिरफ्तार, इस वजह से नाबालिग कर्मचारी के साथ मिलकर की थी हत्या
MP News : आमला पुलिस ने बताया कि 19 साल की मुस्कान काचेवार के सराफा व्यवसायी पुनीत सोनी से प्रेम संबंध थे. बाद में मुस्कान, पुनीत को ब्लैकमेल करने लगी. इससे तंग आकर पुनीत ने उसे मौत के घाट उतार डाला.
बैतूल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल (Betul) जिले में एक महिला कर्मचारी की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. उसकी हत्या का आरोपी कोई और नहीं दुकान का संचालक और नाबालिग कर्मचारी ही निकला. जिले के आमला में एक ज्वेलर्स की दुकान पर काम करने वाली युवती का दुकान के संचालक से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी प्रेम प्रसंग के चलते युवती सर्राफा व्यापारी को लंबे समय से ब्लैकमेल कर रही थी. युवती की ओर से बार-बार की जाने वाली मांग से व्यापारी परेशान हो चुका था. इसलिए उसने अपनी दुकान में काम करने वाले नाबालिग के साथ मिलकर युवती का सिर पत्थर से कुचलकर उसे मौत के घाट उतार दिया. व्यापारी ने शव को सड़क किनारे फेंक दिया था. काटोल पुलिस ने शव बरामद कर नाबालिग सहित ज्वेलर्स संचालक को गिरफ्तार कर लिया है.
प्रेम से लेकर ब्लैकमेल तक
आमला थाना प्रभारी संतोष पंद्रे ने बताया कि शहर की युवती मुस्कान काचेवार (19) के सराफा व्यवसायी पुनीत सोनी (28) से प्रेम संबंध थे. बाद में मुस्कान, पुनीत को ब्लैकमेल कर वसूली करने लगी थी. इससे तंग आकर पुनीत ने उसे मौत के घाट ही उतार डाला. दुकान के नाबालिग नौकर के साथ मिलकर उसने हत्या की.
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के काटोल में चारगांव रोड पर ईंट भट्टी के पास सात दिन पहले अज्ञात युवती की लाश मिली थी. युवती की लाश देखकर प्राथमिक रूप से ही मामला हत्या का नजर आ रहा था. युवती की पहचान के लिए सोशल मीडिया पर विभिन्न थानों में फोटो भेजी गई. यह तस्वीर आमला में रहने वाली मुस्कान से मिलती जुलती थी. युवती के हाथ पर स्टार वाला टैटू है. पिछले कुछ दिनों से वह गुमशुदा थी. जानकारी मिलते ही काटोल पुलिस तुरंत आमला पहुंची. इसके बाद पता चला कि मृत युवती मुस्कान ही है.
पुलिस ने क्या बताया है
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने बताया कि मुस्कान आए दिन पुनीत से पैसों की मांग करती थी. धीरे-धीरे उसकी डिमांड बढ़ने लगी. एक दिन उसने पुनित से महंगा आईफोन मांग लिया. मोबाइल न देने पर बदनाम करने की धमकी देने लगी. इससे परेशान होकर पुनीत ने अपने नाबालिग नौकर के साथ मिलकर उसे रास्ते से ही हटाने का प्लान बना लिया.
पुनीत सोनी ने मुस्कान की आईफोन की मांग को पूरा करने तीन जुलाई को कार से नागपुर चलने को कहा. इस दौरान उसका नाबालिग नौकर भी साथ में था. काटोल रोड पर आते ही दोनों ने मिलकर मुस्कान के सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी. लाश को सड़क किनारे फेंककर वापस आमला चले गए.
यह भी पढ़ें
Chhindwara News: छिंदवाड़ा में पति-पत्नी नदी में बहे, महिला का शव हुआ बरामद, पति अभी भी लापता